नई दिल्ली। SRH vs PBKS : IPL 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा, जहा हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। वहीं, अगर पंजाब किंग्स जीती तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ सकती है। लिहाजा आज का SRH vs PBKS मुकाबला बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है। हैदराबाद की पिच बैटिंग फ्रैंडली मानी जाती है। यही कारण है कि उम्मीद ये भी बांधी जा रही है कि IPL में पहली बार किसी मैच में 300 रनों का आंकड़ा इस मैदान पर सामने आ सकता है।
LSG vs GT: आज वीकेंड डबल हेडर, दबदबा कायम करने उतरेगी गुजरात; लखनऊ से मुकाबला जोरदार
हालांकि IPL 2025 में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद की हालात बहुत खराब है। वह 5 मैच में से अभी तक मात्र एक ही जीत सकी है। वह प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है। पहले मैच को छोड़ सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है। जबकि बल्लेबाजी ही हैदराबाद की मजबूती मानी जाती रही है। वहीं, पंजाब चार में से तीन जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम बेहतरीन फॉर्म में है। टीम की कोशिश होगी कि आज का SRH vs PBKS मैच जीते और प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करे।
SRH vs PBKS : पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में आसानी होती है, जिसके चलते अक्सर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, ताकि बड़ा स्कोर खड़ा करके विपक्षी टीम पर स्कोरबोर्ड का दबाव बना सके। पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में आज के SRH vs PBKS मैच को भी हाई स्कोरिंग माना जा रहा है।
ISSF World Cup 2025 : भारत का पदक अभियान 8 पदकों के साथ समाप्त, 4 गोल्ड भी जीते
हैदराबाद पिच पर IPL मैच के आंकड़े-
कुल मैच- 80
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत- 35
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत- 45
IPL 2025: सिर्फ धोनी के लौटने से नहीं बदलेगी CSK की किस्मत, दिग्गज खिलाड़ी की चेतावनी
SRH vs PBKS : हैदराबाद के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर या शाम के समय हैदराबाद में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, हैदराबाद का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।