मुंबई। IPL 2025 की प्लेऑफ की रेस अब समाप्त हो गई है। मुंबई इंडियंस की दिल्ली कैपिटल्स पर जीत से आईपीएल के 18वें सीजन की हमें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चारों टीमें मिल गई है। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली मुंबई इंडियंस चौथी टीम बन गई है। बता दें कि इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं। दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना था तो उनको मुंबई इंडियंस को हराना जरूरी था। लेकिन दिल्ली ऐसा नहीं कर पाई और अब वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई है। बता दें कि दिल्ली ने इस सीजन की शुरुआत लगातार चार मैच में चार जीत के साथ की थी। लेकिन उसके बाद उनकी फॉर्म में भारी गिरावट आई।
Dominant victory ✅
Playoffs ✅A dream outing for #MI in their last match at Wankhede this season as they secure a 59-run win over #DC 💙👏
Scorecard ▶ https://t.co/fHZXoEJVed#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan pic.twitter.com/mitYRgtqlZ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
कौन खेलेगी क्वालीफायर और कौन एलिमिनेटर?
दरअसल, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कौनसी टीम IPL 2025 का क्वालीफायर 1 खेलेगी और कौनसी टीम एलिमिनेटर। आइये आपको बताते हैं कि उन मैचों का क्या सेनेरियो है। इस वक्त 18 अंक के साथ गुजरात टाइटंस पहली पॉजिशन पर है। इसके बाद दूसरे पर आरसीबी तो तीसरे पर पंजाब किंग्स है। दोनों टीमों के 17-17 अंक के साथ हैं। वहीं 16 पॉइंट के साथ अब मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर है। मुंबई के अलावा सभी टीमों के अभी दो-दो मैच बाकी हैं। बता दें कि टॉप दो टीमें पहला क्वालीफायर खेलेंगी जबकि नीचे की दो टीमें एलिमिनेटर।
Paltan, 𝐐 ho gaya naa! 💯🥳
Blazing into Playoffs, the #PlayLikeMumbai way… 𝙍𝙚𝙖𝙙 𝙢𝙖𝙩𝙘𝙝 𝙧𝙚𝙥𝙤𝙧𝙩 ▶ https://t.co/HAKC3J24bT #MumbaiIndians #TATAIPL #MIvDC
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 21, 2025
क्वालीफायर खेलने वाली टीम को एक और मौका
जो टीमें पहला क्वालिफायर खेलती हैं उनके पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होता है। अगर वह हार भी जाते हैं तो उनका क्वालिफायर 2 में उस टीम से मैच होता है जो एलिमिनेटर मैच जीतती है। अभी भी टॉप चार में कोई भी उपर-नीचे हो सकता है और कोई भी पहला क्वालिफायर खेल सकता है। फिलहाल नजर डाले तो 18 अंक के साथ IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर हैं। उनके दो मैच लखनऊ और चेन्नई से होने हैं। अगर वह दोनों मैच जीत गए तो उनके 22 पॉइंट हो जाएंगे और उनका पहला क्वालिफायर खेलना पक्का हो जाएगा।
GT vs LSG: प्लेऑफ की टेंशन खत्म, आज ‘बदले और सम्मान’ की जंग
RCB और गुजरात के मुकाबले निभाएंगे अहम भूमिका
IPL 2025 अंक तालिका में आरसीबी के 17 पॉइंट हैं। उनको दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने हैं। अगर वह दोनों मैच जीते तो 21 पॉइंट उनके हो जाएंगे। इसके बावजूद भी उनका पहला क्वालिफायर खेलना पक्का नहीं होगा क्योंकि पंजाब किंग्स भी 21 अंक तक पहुंच सकती है और अगर उनकी बेहतर नेट रन रेट हुई तो वह पहला क्वालिफायर खेलेंगे। पंजाब किंग्स के दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो मैच बाकी हैं। अगर वह दोनों जीते तो 21 पॉइंट के साथ उनके पहले क्वालिफायर खेलने की संभावना तो होगी, लेकिन पुष्टि नहीं होगी। आरसीबी और गुजरात के मैचों के रिजल्ट पर यह काफी ज्यादा निर्भर करेगा।