नई दिल्ली। IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन पर एक बार फिर धीमी ओवर गति के कारण ₹24 लाख का जुर्माना लगाया गया है। यह मामला बुधवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सामने आया। IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत यह उनका सीज़न में दूसरा उल्लंघन है।
Olympics में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी; 2028 खेलों में शामिल हुआ टी20 क्रिकेट
👉 खिलाड़ियों पर भी लगेगा आर्थिक दंड
इस नियम के अनुसार, प्लेइंग इलेवन में शामिल हर खिलाड़ी, जिसमें इंपैक्ट प्लेयर भी शामिल है, पर ₹6 लाख या 25% मैच फीस (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया जाएगा। गौरतलब है कि इस सीज़न से तीसरे उल्लंघन पर कप्तान को निलंबित नहीं किया जाएगा।
RCB vs DC: दिल्ली का विजयी रथ रोकने को बेताब बेंगलुरू, धमाकेदार होगा मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स का अब तक का प्रदर्शन
मैच | जीत | हार | अंक तालिका में स्थान |
---|---|---|---|
5 | 2 | 3 | 7वें स्थान पर |
👉 पहले भी लग चुका है जुर्माना
IPL 2025 में RR की यह दूसरी ओवर रेट गलती है। पहली गलती चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हुई थी, जब संजू सैमसन चोट के चलते इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे और टीम की कप्तानी रियान पराग कर रहे थे। उस समय रियान पर भी ₹24 लाख का जुर्माना लगा था।
GT vs RR : आईपीएल 2025 में गुजरात का विजयी चौका, राजस्थान को 58 रनों से शिकस्त
RCB vs DC: दिल्ली का विजयी रथ रोकने को बेताब बेंगलुरू
बेंगलुरू। RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स IPL 2025 के 24वें मैच में आमने-सामने होंगे। आरसीबी और डीसी के बीच आज शाम 7.30 बजे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। डीसी यकीनन इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ टीम रही है, क्योंकि वे अब तक कोई मैच नहीं हारने वाली एकमात्र टीम हैं।
आरसीबी भी पीछे नहीं है, जिसने इस सीजन में सिर्फ एक मैच गंवाया है। डीसी ने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत रोमांचक अंदाज में की। दिल्ली ने एलएसजी को एक विकेट से हराया और 210 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की। यह लीग के इतिहास में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया। अपने सबसे हालिया मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 25 रनों से हरा दिया।