Sai Sudharsan ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, लगातार दो सीजन में धुंआधार बल्लेबाजी

417
IPL 2025, Sai Sudharsan broke Virat Kohli record, brilliant batting in two consecutive seasons, Latest Sports Update
Advertisement

मुंबई। Sai Sudharsan : गुजरात टाइटंस की आईपीएल प्लेऑफ में एंट्री हो चुकी है। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और इसमें अहम रोल निभाया है टीम के ओपनर साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने। सुदर्शन ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है और 600 से ज्यादा रन उनके खाते में जुड़ चुके हैं। साथ ही ऑरेंज कैप भी अभी तक उनके ही पास है। अपने इस प्रदर्शन से साई सुदर्शन ने विराट कोहली का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

French Open 2025 : सुमित नागल क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे दौर से बाहर

दरअसल, Sai Sudharsan ने 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था और तब से उन्होंने चार सीजन खेले हैं और दो बार 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। जबकि आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली को दो बार 500$ का आंकड़ा पार करने में छह साल लग गए थे।

Team India : BCCI ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए U-19 टीम का ऐलान, महात्रे कप्तान, वैभव सूर्यवंशी भी शामिल

📊 Sai Sudharsan का IPL प्रदर्शन (2022–2025*)

साल मैच रन औसत स्ट्राइक रेट 50+ स्कोर
2022 5 145 36.25 127.19 1 अर्धशतक
2023 8 362 51.71 141.41 3 अर्धशतक
2024 12 527 47.91 141.29 1 शतक, 2 अर्धशतक
2025* 12 617 56.09 157.00 1 शतक, 5 अर्धशतक

 

IPL 2025: प्लेऑफ की चार टीमें तय, लेकिन तय नहीं हुआ शेड्यूल; अब भी फंसा है पेंच

📊 साई सुदर्शन vs विराट कोहली – शुरुआती 4 सीजन की तुलना

खिलाड़ी मैच रन औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक
साई सुदर्शन 37 1651 50.03 145.33 2 11
विराट कोहली 61 1275 ~27.00 लगभग 120-125* 0 6

 

GT vs LSG: प्लेऑफ की टेंशन खत्म, आज ‘बदले और सम्मान’ की जंग

सुदर्शन में दिखता है दमखम

Virat Kohli के आईपीएल आंकड़े की बात करें तो उन्होंने अब तक 263 मैचों में 39.58 की औसत और 132.60 के स्ट्राइक रेट से 8509 रन बनाए हैं। इसमें आठ शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली 18 सत्रों से एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। Sai Sudharsan भी पिछले चार सत्रों से एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं।

सुदर्शन के लिए फिलहाल कोहली की भरपाई करना बेहद मुश्किल है, लेकिन इस बल्लेबाज में दम दिखता है और कई पूर्व क्रिकेटर इस बल्लेबाज की तारीफ कर चुके हैं। बिना रिस्क लिए और कोहली की तरह सटीक क्रिकेटिंग शॉट्स से रन बटोरने में यह बाएं हाथ का बल्लेबाज माहिर है और आगे चलकर उनमें एक बड़ा बल्लेबाज बनने की पूरी क्षमता दिखती है। सुदर्शन को आगामी इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है।

Share this…