IPL 2025 में स्पिनर्स की बल्ले-बल्ले, पिछले सीजन से आधे भी नहीं लगे शतक

270
ipl 2025 runs vs spin analysis, statistics, head to head, Latest Sports update
Advertisement

जयपुर। IPL 2025 की शुरुआत में जबरदस्त रन बरसते नजर आए और लगने लगा कि यह सीज़न भी पिछले साल की तरह हाई स्कोरिंग रहने वाला है। पहले ही सप्ताह में 200+ और 240+ स्कोर आम बात बन गए थे, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। 50 मैचों के बाद आंकड़े बता रहे हैं कि IPL 2025 का चेहरा अब पूरी तरह बदल चुका है—छक्कों की संख्या घटी है, रन रेट में गिरावट आई है और स्पिनर्स का दबदबा साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।

RCB vs CSK: आज टॉप स्पॉट के लिए चेन्नई से टकराएगी RCB, बदल जाएगी प्लेइंग XI

गेंदबाज़ों की वापसी से बदला रुख

हालांकि, IPL 2025 के आगे बढ़ने के साथ ही गेंदबाज़ों ने दमदार वापसी की। 50 मैचों के बाद देखा गया कि रन रेट, बड़े स्कोर और छक्कों की संख्या में IPL 2024 की तुलना में गिरावट आई है। पिछले सीज़न में KKR, SRH और RCB ने 10 से अधिक रन रेट से रन बनाए थे, लेकिन इस बार केवल गुजरात टाइटंस ही ऐसा कर सकी है।

GT vs SRH: टी20 में साई सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ये कारनामा किया अपने नाम

IPL 2025 में स्पिनर्स की प्रभावी भूमिका

IPL 2025 में स्पिन गेंदबाज़ों का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। इस सीज़न स्पिनर्स ने अब तक 30.02 की औसत से 220 विकेट चटकाए हैं, जबकि 2024 में इसी पड़ाव तक वे 37 की औसत से केवल 154 विकेट ले पाए थे। स्पिनर्स ने इस बार कुल गेंदबाज़ी का 41% हिस्सा संभाला और कुल विकेटों में 39% हिस्सेदारी उनकी रही। वहीं पिछले सीज़न ये आंकड़े क्रमश: 33% और 27% थे।

IPL 2025 में अब तक छह स्पिनर्स – युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नूर अहमद, क्रुणाल पंड्या, वरुण चक्रवर्ती और साई किशोर – ने 12 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। जबकि IPL 2024 में इस पड़ाव तक केवल चहल और कुलदीप ही इस आंकड़े तक पहुंचे थे।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : जयश्री पेरीवाल की जीत में अथर्व की जादुई गेंदबाजी, सिर्फ 5 रन पर झटके 5 विकेट

📊 स्पिन बनाम पेस: विकेट और ओवर की तुलना (50 मैच के बाद)

आंकड़ा IPL 2024 IPL 2025
स्पिन द्वारा लिए गए विकेट 154 220
स्पिनर्स की औसत 37.00 30.02
स्पिन द्वारा फेंके गए ओवर 33% 41%
कुल विकेट में स्पिन की हिस्सेदारी 27% 39%

Vaibhav Suryavanshi : IPL 2025 में वैभव के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2025 : मध्य ओवरों में स्पिनर्स की बादशाहत

मध्य ओवरों में IPL 2025 में स्पिन गेंदबाज़ों का दबदबा और भी ज़्यादा बढ़ गया है। इस सीज़न अब तक उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में 44 विकेट अधिक लिए हैं और कुल 61% से अधिक ओवर डाले हैं। 2024 में इस चरण में तेज़ गेंदबाज़ों ने 138 विकेट लिए थे जबकि इस बार स्पिनर्स ने 171 विकेट लेकर तेज़ गेंदबाज़ों (106 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है।

Sreesanth : पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत पर 3 साल का बैन, संजू सैमसन का साथ देने पर हुई कार्रवाई

शतक और अर्धशतक की तुलना

दोनों सीज़नों में अब तक कुल 103 बार खिलाड़ी ने 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। लेकिन जहां IPL 2024 में इस पड़ाव तक 11 शतक लग चुके थे, वहीं IPL 2025 में अभी तक सिर्फ 4 ही शतक देखने को मिले हैं। पावरप्ले को छोड़ दें तो बाकी सभी चरणों में इस बार रन गति और छक्कों की संख्या में कमी दर्ज की गई है।

आंकड़ा IPL 2024 IPL 2025
50+ स्कोर की संख्या 103 103
शतक 11 4

Share this…