हैदराबाद। RR vs SRH : IPL 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह 18 साल के आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में राजस्थान की टीम ने खूब संघर्ष किया लेकिन आखिरकार टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना सकी। राजस्थान की हार बड़ी हो सकती थी लेकिन शुभम दुबे के नाबाद 34 और शिमरोन हेटमायर की 23 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर राजस्थान अपेक्षाकृत बेहतर स्कोर तक पहुंच सकी।
संजू सैमसन-जुरेल ने ठोके अर्धशतक
राजस्थान के लिए RR vs SRH मुकाबले में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने शानदार अर्धशतक ठोके। संजू ने 37 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। जबकि ध्रुव जुरेल ने महज 28 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। दोनों ने राजस्थान के लिए चौथे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 111 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को हर्षल पटेल ने सैमसन को आउटकर तोड़ा। सैमसन के आउट होने के कुछ देर बाद ही ध्रुव जुरेल भी पवेलियन लौट गए। ध्रुव ने 70 रनों की पारी खेली।
An 𝐈𝐌𝐏𝐀𝐂𝐓𝐅𝐔𝐋 knock 👏
Sanju Samson gets his #TATAIPL 2025 campaign going with a stroke-filled 5️⃣0️⃣ 🔝
Updates ▶ https://t.co/ltVZAvInEG#SRHvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/CfVwKgUPdc
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
पावरप्ले में राजस्थान को 3 झटके
RR vs SRH मैच में 287 रन चेज करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को पावरप्ले में ही तीन झटके लग गए। पावरप्ले के 6 ओवर्स में राजस्थान ने 77 रन भी बनाए। राजस्थान को पारी के दूसरे ओवर में एक के बाद एक दो झटके लगे। पहले सिमरजीत के इस ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल महज एक रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर आए कप्तान रियान पराग भी इसी इसी की 5वीं गेंद पर पैट कमिंस को अपना कैच थमा बैठे। दूसरे छोर पर संजू सैमसन तेजी से रन बटोरते रहे। चौथे ओवर में राजस्थान के रनों का आंकड़ा 50 रन तक पहुंच चुका था। 5वें ओवर में राजस्थान को तीसरा झटका लगा। नीतीश राणा 11 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर पैट कमिंस को कैच थमा बैठे।
Innings Break!@SunRisers register the second-highest total in #TATAIPL history putting up 286/6 on the board 😮🔥
Can #RR chase it down? 🤔#SRHvRR pic.twitter.com/WY8kN1EDEk
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
हैदराबाद ने ठोका IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2025 में एक और ऐतिहासिक पारी खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बना दिए। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सबसे बड़ा स्कोर भी सनराइजर्स के ही नाम है, जब उन्होंने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन बनाए थे।
𝐓𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐓𝐎𝐍 𝐨𝐟 #TATAIPL 𝟐𝟎𝟐𝟓 𝐛𝐞𝐥𝐨𝐧𝐠𝐬 𝐭𝐨 𝐈𝐬𝐡𝐚𝐧 𝐊𝐢𝐬𝐡𝐚𝐧! 💯
What a way to set the tone for the season 🔥
Updates ▶ https://t.co/ltVZAvInEG#SRHvRR | @SunRisers | @ishankishan51 pic.twitter.com/pWFWKeEiox
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
ईशान किशन का धुंआधार शतक
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन ने RR vs SRH मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक जड़ दिया। ईशान का हैदराबाद के साथ यह पहला ही सीजन है और उन्होंने पहले मैच में शतक लगाकर अपनी क्षमता साबित कर दी है। यह आईपीएल 2025 का पहला शतक भी है। दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल के 18वें सीजन के दूसरे ही मैच में शतक लगा है। हैदराबाद ने पिछले सीजन तीन बार 250$ का स्कोर बनाया था और इस बार उन्होंने अपने पहले ही मैच में स्कोर 270 के पार पहुंचा दिया। ईशान के शतक लगाने के बाद हैदराबाद ने अंतिम ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट गंवाए। तुषार देशपांडे ने पहले अनिकेत वर्मा (7) को आउट किया और फिर अगली गेंद पर अभिनव मनोहर को कैच आउट कराया। हालांकि, वह हैट्रिक पूरी नहीं कर सके।
CSK vs MI: दिग्गज टीमों में होगा कांटे का मुकाबला, मिथक तोडऩे उतरेगी मुंबई
ट्रेविस हेड की धुआंधार पारी
RR vs SRH मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने इसे गलत साबित कर दिया।
✅ ईशान किशन ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही 45 गेंदों पर शतक जमाकर धमाका कर दिया। उन्होंने 47 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
✅ ट्रेविस हेड ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 67 रन बनाए।
✅ हेनरिच क्लासेन ने भी 14 गेंदों में ताबड़तोड़ 34 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का था।
✅ नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने सिर्फ 11 गेंदों पर 24 रन ठोक दिए।
KKR vs RCB : कोहली फिर बने चेज मास्टर, RCB ने डिफेंडिंग चैंपियन KKR को रौंदा
RR vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेत्मायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।
इंपैक्ट सबः संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौर, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कवेना मफाका।
सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरनजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
इंपैक्ट सबः सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा, वियान मुल्डर।