IPL 2025 : ऋषभ पंत होंगे लखनऊ के नए कप्तान, अगले सीजन में संभालेंगे कमान

0
113
IPL 2025
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2025 : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के नए कप्तान होंगे। सोमवार को टीम के मालिक संजीव गोयनका ने इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में पंत आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बनेंगे। आईपीएल 2025 में एलएसजी के नए कप्तान के तौर पर पंत केएल राहुल का स्थान लेंगे। राहुल को IPL 2025 में एलएसजी ने रिटेन नहीं किया है। वहीं पंत अभी तक आईपीएल में दिल्ली की कमान संभाल रहे थे। इस सीजन में उन्हें एलएसजी ने खरीदा और अब टीम की कमान भी सौंप दी है।

इस संबंध में संजीव गोयनका ने कहा, बहुत सरल है और यह भविष्य के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान की घोषणा के बारे में है और वह ऋषभ पंत हैं। हमने उस समय ही इस पर फैसला कर लिया था जब हमने उन्हें नीलामी में जीता था, लेकिन हम एक साथ इसकी घोषणा करने के लिए समय का इंतजार कर रहे थे।

Sanju Samson पर हो गया बवाल, चैंपियंस ट्रॉफी में चयन नहीं होने पर भिड़े दिग्गज

IPL इतिहास के महंगे खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने पंत को IPL 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पंत इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे। उन्होंने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया था जो 26.75 करोड़ रुपये में बिके थे। 2016 के बाद पहली बार पंत दिल्ली के अलावा किसी और टीम से खेलते दिखेंगे।

पंत को लेकर IPL 2025 में चली जंग

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत के लिए लखनऊ और आरसीबी के बीच शुरुआत में जंग देखने मिली थी। पंत दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे थे और कम ही समय में उनकी कीमत 10 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई थी। इस दौरान हैदराबाद भी दौड़ में शामिल हुई, लेकिन लखनऊ ने भी हार नहीं मानी। नीलामी टेबल पर हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन और लखनऊ के मालिक संजय गोयनका लगातार पंत के लिए बोली लगाते रहे और देखते ही देखते कीमत 17 करोड़ के पार पहुंच गई थी। आखिर में लखनऊ ने पंत के लिए 27 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया और दिल्ली ने अपने हाथ पीछे कर लिए। इस तरह लखनऊ ने उन्हें आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर अपने साथ्ज्ञ लिया।

Champions Trophy : रोहित को जीत की उम्मीद, कहा- वापस लौटेंगे तो 140 करोड़ भारतीय स्वागत करेंगे

2016 से दिल्ली के लिए खेल रहे थे पंत

पंत ने 2016 से दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था और उन्होंने 110 मैचों में 35.31 के औसत से 3284 रन बनाए जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। पंत को 2021 में टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने उसी सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। IPL 2025 सीजन के लिए हुई मेगा नीलामी से पहले लखनऊ ने निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आयुष बडोनी को रिटेन किया था। लखनऊ के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था और टीम 14 मैचों में सात जीत और सात हार के साथ 14 अंक लेकर सातवें स्थान पर रही थी।