बेंगलुरु। RCB vs GT : गुजरात टाइटंस ने बेंगलुरु को उसके घर में मात देकर आईपीएल में अपनी एक और जीत दर्ज की। घरेलू दर्शकों के सामने जीत का जश्न मनाने को बेताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जॉस बटलर और मोहम्मद सिराज के आगे नतमस्तक हो गई। बटलर ने टीम के लिए 73 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं मोहम्मद सिराज ने 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए और गुजरात की जीत का आधार तैयार किया। दोनों के शानदार प्रदर्शन के बूते गुजरात ने बेंगलुरु को इस मुकाबले में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही गुजरात प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे स्थान पर खिसक गई है।
IPL 2025: RCB से छिना नं. वन का ताज, जीत के बावजूद GT को फायदा नहीं
पावरप्ले में नहीं दिखा बेंगलुरु का जोश
टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने RCB vs GT मैच में पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया। कगिसो रबाडा निजी कारणों से नहीं खेल रहे थे लेकिन मोहम्मद सिराज और अरशद ख़ान ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों पावरप्ले में बेंगलुरु के ओपनर्स को बांधने में सफल रहे। अरशद को उनके क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा विकेट विराट कोहली के तौर पर मिला जो पुल करने के प्रयास में डीप स्क्वायर लेग पर लपके गए। इसके बाद सिराज को गिल ने लगातार तीन ओवर का स्पेल कराया और जहां से मैच का पासा पलट गया।
IPL 2025: अंकतालिका में पंजाब किंग्स का बड़ा धमाका, लखनऊ को तगड़ा नुकसान
सिराज के 3 विकेट ने पलटा पासा
सिराज ने पहले देवदत्त पडिक्कल को और बाद में सॉल्ट को बोल्ड करके मैच का रूख बदल दिया। इसके बाद लियम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया लेकिन मध्य ओवरों में साई किशोर हावी रहे, जिन्होंने जितेश और क्रुणाल को कुछ ही समय के अंदर आउट कर दिया। अंत में लिविंगस्टन ने अर्धशतक लगाया और उनका साथ टिम डेविड ने दिया जिसकी वजह से टीम 169 रनों तक पहुंच सकी।
IPL 2025: पहली जीत के बाद MI की लंबी छलांग, अब 8 टीमों के अंक बराबर
गुजरात को मिला बटलर का सहारा
इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की भी शुरुआत ख़राब रही। भुवनेश्वर कुमार और जॉश हेज़लवुड की जोड़ी ने ओपनरों को बांधकर रखा लेकिन भुवी ने अपने तीसरे ओवर में गिल का विकेट लेकर गुजरात टाइटंस की मुश्किलें बढ़ा दी। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रसिख डार को इम्पैक्ट सब बुलाने का फ़ैसला उनके खिलाफ़ चला गया। साई सुदर्शन और जॉस बटलर दोनों ने उन पर प्रहार किया और अपनी टीम को सही दिशा में पहुंचा दिया। सुदर्शन को जरूर 49 रन पर हेज़लवुड ने अपना शिकार बनाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बटलर ने अपना गियर बदला और जल्दी ही अर्धशतक तक पहुंच गए। वहीं शेरफ़ेन रदरफ़ॉर्ड भी इम्पैक्ट सब के तौर पर उतरे और RCB vs GT मुकाबले में अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी।