मोहाली। IPL 2025: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया है और इस खिलाड़ी ने जिम्मेदारी मिलते ही अपनी कामयाबी का ट्रेलर रिलीज कर दिया। श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के प्रैक्टिस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस मुकाबले में महज 41 गेंदों में 85 रन कूट डाले। श्रेयस अय्यर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने पंजाब किंग्स की जर्सी में भी इसकी धमक दिखानी शुरू कर दी है। श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और टीम चैंपियन भी बनी। अब पंजाब किंग्स को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने इस सीजन के लिए 26.75 करोड़ रुपए दिए हैं। वो पंत के बाद आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
Stellar performances in today’s team practice game! 🔥#IPL2025 #PunjabKings pic.twitter.com/05l8RSEDaa
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 19, 2025
अय्यर के साथ अर्शदीप सिंह का जबरदस्त प्रदर्शन
IPL 2025 के मुख्य मुकाबलों से पहले पंजाब किंग्स के प्रैक्टिस मैच में टीम ए और टीम बी के बीच मुकाबला हुआ। टीम बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया। श्रेयस अय्यर ने काफी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने महज 41 गेंद पर ही 85 रन जड़ दिए। इसके बाद टीम ए के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने काफी तूफानी पारी खेली। प्रियांश आर्य ने धुआंधार 72 रन बनाए और प्रभसिमरन सिंह ने भी 66 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद टीम ए 198 रन ही बना सकी। उन्हें इस तरह 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं टीम बी की तरफ से अर्शदीप सिंह ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट लिए।
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 19, 2025
अय्यर की कप्तानी में ही केकेआर बनी चैंपियन
अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमों की कप्तानी की और सफलता हासिल की। दिल्ली को उन्होंने फाइनल तक पहुंचाया और कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछला सीजन चैंपियन बनाया। इसके अलावा, अय्यर बड़े टूर्नामेंट्स में भी शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं, जैसे कि चैंपियंस ट्रॉफी और वल्र्ड कप 2023 में उनके प्रदर्शन को सबने सराहा। यहीं वजह है कि अय्यर को इतनी बड़ी रकम मिली है। अब IPL 2025 में पंजाब को भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।
IPL 2025 : यहां जानिए केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत और कमजोरियों को
शानदार रहा है श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में 116 मैचों में 32.24 की औसत से 3127 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 21 अर्धशतक निकले हैं। पिछले सीजन में अय्यर ने 39 की औसत से 351 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का था। 2023 में वो आईपीएल नहीं खेल पाए थे क्योंकि वो चोटिल थे। 2022 में भी अय्यर ने 401 रन बनाए थे। अब IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को इस सीजन के लिए 26.75 करोड़ रुपए की बड़ी रकम दी है। वो ऋषभ पंत के बाद आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।