मुंबई। IPL 2025: चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया और जीत से अपने अभियान की आगाज किया है। चेन्नई को इस जीत के साथ ही दो महत्वपूर्ण अंक भी मिले। अभी तक छह टीमों ने अपने-अपने शुरुआती मैच खेल लिए हैं, जबकि दिल्ली को लखनऊ के खिलाफ और पंजाब को गुजरात के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी बाकी है। ऐसे में चार में से कोई दो ही अपने अंकों का खाता खोलने में सफल होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि सभी टीमें, जब अपना-अपना शुरुआती मुकाबला खेल लेती हैं तो अंक तालिका में टॉप पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद की जगह कोई अन्य टीम लेती है या फिर पैट कमिंस एंड कंपनी शीर्ष पर अपनी जगह बनाए रखती है।
𝐃𝐨𝐦𝐢𝐧𝐚𝐧𝐭 𝐭𝐡𝐞𝐧, 𝐮𝐧𝐬𝐭𝐨𝐩𝐩𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐧𝐨𝐰 👊
Sunrisers Hyderabad owned the charts last season and have started #TATAIPL 2025 in the same explosive fashion! 💥
Will we see them breach the 300-run barrier? 🤔#SRHvRR | @SunRisers pic.twitter.com/4EJAuz2Xsb
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
जीत के साथ अंकतालिका में टॉप पर हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के साथ अपने IPL 2025 अभियान का आगाज किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने ईशान किशन के नाबाद शतक के दम पर 286 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 242 रन ही बना पाई और 44 रनों से मैच हार गई। हैदराबाद को इस जीत से दो अहम अंक मिले। लेकिन राजस्थान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के चलते उसका नेट रेट रेट +2.200 का हो गया है। उधर, कोलकाता और बेंगलुरु के बीच मुकाबले में जीत के बाद बेंगलुरु का नेट रन रेट +2.137 का हो गया है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। जबकि तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने मुंबई के खिलाफ 5 गेंद रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की। चेन्नई के दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.493 का है।
Spin to Win 🕸👌
Noor Ahmad is the Player of the Match for his excellent spell of 4/18 on his #CSK debut 🔝
Scorecard ▶ https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI | @ChennaiIPL pic.twitter.com/gA4fQ6arVT
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
कोलकाता और राजस्थान का बुरा हाल
कोलकाता और राजस्थान का नेट रन रेट -2 से भी अधिक है। ऐसे में अगर दोनों टीमों ने अपने अगले कुछ मुकाबलों में नेट रन रेट पर काम करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया और लीग के आखिरी में प्लेऑफ की दौड़ के लिए ऐसी परिस्थितियां बनीं, जहां नेट रन रेट का फेर फंसेगा, तो इन दोनों टीमों के लिए मुश्किल हो सकती है। अब तक सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा अन्य टीमों के सीजन की पहली जीत का इंतजार है। बहरहाल, IPL 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें विशाखापट्टनम में भिड़ेंगी।
DC vs LSG: दिल्ली के दिलदारों से भिड़ेंगे लखनऊ के नवाब, दोनों कप्तानों की अग्निपरीक्षा
IPL 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज
- ईशान किशन (सनराइजर्स हैदराबाद): 1 मैच, 106 रन
- ध्रुव जुरेल (राजस्थान रॉयल्स): 1 मैच, 70 रन
- ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद): 1 मैच, 67 रन
- संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स): 1 मैच, 66 रन
- रचिन रविंद्र (सीएसके): 1 मैच, 65 रन
IPL 2025 के टॉप 5 गेंदबाज
- नूर अहमद (सीएसके): 1 मैच, 4 विकेट
- खलील अहमद (सीएसके): 1 मैच, 3 विकेट
- क्रुणाल पांड्या (आरसीबी): 1 मैच, 3 विकेट
- विग्नेश पुथुरु (मुंबई इंडियंस): 1 मैच, 3 विकेट
- तुषार देशपांडे (राजस्थान रॉयल्स): 1 मैच, 3 विकेट