चेन्नई। IPL 2025: चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी तरह हराया। इस मुकाबले से पहले बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी माना जा रहा था। लेकिन बेंगलुरु ने इस जीत के सूखे को खत्म किया और आसानी से चेनई सुपर किंग्स को हरा दिया। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई और 50 रनों से हार गई। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने शीर्ष स्थान पर अपनी जगह और मजबूत कर ली है। वहीं इस हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स सातवें नंबर पर खिसक गई है।
Top of the morning to you, 12th Man Army! ♥
Long way to go but we’re happy with the start. 🧿🙏#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/9qN6MuvSxT
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 29, 2025
बेंगलुरु टॉप पर काबिज, बदले प्लेऑफ के समीकरण
बेंगलुरु के दो मैचों में दो जीत के बाद 4 अंक हो गए हैं और उसने इस जीत के साथ ही अपना नेट रन रेट और बेहतर कर लिया है। बेंगलुरु का नेट रन रेट +2.137 का हो गया है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को इस हार का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है और वो अब अंक तालिका में कोलकाता से भी नीचे हो गई है। चेन्नई अब अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई के दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ 2 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -1.013 का है। बता दें, IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए किसी भी टीम को टॉप-4 में बने रहना होगा। टॉप-4 में अभी बेंगलुरु, लखनऊ, पंजाब और दिल्ली हैं।
Only his second game as our captain and the clarity is evident 🤌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #CSKvRCB pic.twitter.com/61B4i1RR65
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 28, 2025
एक मैच के बाद पूरी तरह बदल गई प्वॉइंट्स टेबल
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को लगातार दूसरी जीत मिली। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है। इसके बाद ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे नंबर है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद क्रमश: पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स है। इन टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के अलावा गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार है।
GT vs MI: पहली जीत की तलाश में मुंबई और गुजरात, दिग्गजों के प्रदर्शन पर निगाहें
RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से हराया
बताते चलें कि IPL 2025 के इस आठवें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 197 रनों का स्कोर बनाया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 51 रन बनाए। इसके अलावा फिल साल्ट ने 16 गेंदों पर 32 रनों की इनिंग खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के 197 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 146 रन बना सकी। इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।