बेंगलुरू। IPL 2025 में बीती रात खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया। 170 रनों का पीछा करते हुए जोस बटलर ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली। टीम ने 17.5 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आरसीबी पर कहर बनकर टूटे थे, उन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इस मैच के बाद आरसीबी ने आईपीएल की अंक तालिका में नंबर 1 का ताज गंवा दिया है। हालांकि इस मुकाबले में जीत के बावजूद गुजरात को अंकतालिका में कोई फायदा नहीं हुआ है।
Scripting victories with your friend shoulder-to-shoulder 🤝#TATAIPL | #RCBvGT | @mdsirajofficial | @sais_1509 pic.twitter.com/VchlNJG121
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
RCB ने गंवाया नंबर-1 का ताज, GT चौथे स्थान पर
मैच से पहले आरसीबी अंक तालिका में पहले नंबर पर थी, हारने के बाद उसने अपना पहला स्थान गंवा दिया है। वह लुढक़कर तीसरे नंबर पर आ गई है। जबकि जीत के बावजूद गुजरात टाइटंस चौथे नंबर पर ही है। 3 मैचों में आरसीबी की यह पहली हार है। टीम का नेट रन रेट +1.149 है। गुजरात की ये 3 मैचों में दूसरी जीत थी, उसका नेट रन रेट +0.807 है। आरसीबी की हार से पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को फायदा हुआ है। पंजाब 2 मैचों में 2 जीत के साथ पहले नंबर पर आ गई है, टीम का नेट रन रेट +1.485 है। दिल्ली ने भी IPL 2025 में अपने दोनों मैच जीते हैं, उसका नेट रन रेट +1.320 है, टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है।
Calm and Composed 😇
🎥 Jos Buttler took #GT home with splendid 73*(39) 🏡
🔽 Watch | #TATAIPL | #RCBvGT | @josbuttler
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
फिलहाल अंकतालिका में छह टीमों के बराबर दो-दो अंक
मुंबई इंडियंस, एलएसजी, सीएसके, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बराबर दो दो अंक हैं। यानी इन सभी टीमों ने अब तक एक ही मैच जीता है। इस वक्त सभी टीमों ने कम से कम एक मैच जरूर जीत लिया है। मुंबई इंडियंस की टीम नंबर पांच पर है, वहीं सबसे खराब नेट रन रेट के कारण केकेआर की टीम दसवें यानी आखिरी पायदान पर है। आने वाले दिनों में अंक तालिका में और भी कई बदलाव दिखाई देंगे। भले ही अभी कोई भी टीम कहीं पर भी हो, लेकिन हर मैच के बाद इसमें काफी उतार चढ़ाव होंगे। अब IPL 2025 उस मुकाम पर है, जहां एक एक मैच काफी अहम होने जा रहा है।
KKR vs SRH: दोनों टीमों के लिए आज जीत जरूरी, चरम पर होगा रोमांच
आज केकेआर और एसआरएच के बीच होगा मुकाबला
IPL 2025 में अब गुरुवार को यानी आज केकेआर और एसआरएच के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास दो-दो अंक हैं। यानी जो भी टीम यहां मैच जीतेगी, वो चार अंक हासिल कर लेगी। यानी दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। इतना ही नहीं, जीतने वाली टीम के पास टॉप 4 में अपनी जगह बनाने का भी मौका होगा। लेकिन इसके लिए बड़ी जीत हासिल करनी होगी। कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मैच देखने के लिए मिल सकता है।