बेंगलुरू। IPL 2025: आरसीबी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को करीबी मुकाबले में 11 रनों से हराकर प्लेऑफ की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। इसी के साथ प्लेऑफ की रेस बहुत ही रोमांचक हो गई है। आरसीबी की यह 9 मैचों में 6ठीं जीत है और टीम ने एक बार फिर पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में अपनी जगह बनाई है। टीम को यहां से 5 और मुकाबले खेलने हैं, अगर आरसीबी इनमें से 3 मैच भी जीतती है तो उनका नॉकआउट में पहुंचना तय हो जाएगा। वहीं सीजन की 7वीं हार के साथ राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। अब आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस में 6 टीमें शामिल हैं, जिनमें से तीन टीमों के तो 12-12 अंक हैं।
Onwards and Upwards! 📈
1️⃣ game and ✌️points at a time! 😉#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/dqveRMjnkN
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 25, 2025
पहले नंबर पर है गुजरात टाइटंस की टीम
IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 2 मैच हारे हैं। उसका नेट रन रेट प्लस 1.104 है। उसके इस समय 12 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। उसने भी तक 6 मुकाबले जीते हैं और 12 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.657 है। तीसरे नंबर पर आरसीबी की टीम है। उसने अभी तक 9 मैच खेल लिए हैं और 6 में जीत हासिल की है। 12 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.482 है।
I told you we can defend 1️⃣8️⃣ in 2️⃣ overs. 😏 pic.twitter.com/ih1n39Jnj1
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 24, 2025
3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का सबसे ज्यादा चांस
दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और आरसीबी तीनों टीमों के 12-12 अंक हैं और उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। क्योंकि दिल्ली और गुजरात दोनों टीमों के 6-6 मैच बचे हुए हैं, जिसमें से प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म करने के लिए इन्हें बस तीन-तीन मैच और जीतने हैं। दूसरी तरफ आरसीबी के पांच मैच बचे हुए हैं, जिसमें से तीन जीतने पर उसका काम बन सकता है। वहीं IPL 2025 प्लेऑफ की रेस में मुंबई इंडियंस (+0.673 नेट रन रेट), पंजाब किंग्स (+0.177 नेट रन रेट) और लखनऊ सुपर जायंट्स (-0.054 नेट रन रेट) की टीमें भी शामिल हैं। तीनों टीमों के 10-10 अंक हैं। मुंबई और लखनऊ के 9-9 मैच हो चुके हैं। वहीं पंजाब ने अभी तक 8 मुकाबले ही खेले हैं।
CSK vs SRH: आज दोनों टीमों के लिए उम्मीदों का मैच, एक और हार कर देगी बंटाधार
राजस्थान रॉयल्स के लिए लगभग बंद हो चुके दरवाजे
मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है और उसने 7 मैच हारे हैं। चार अंकों के साथ उसका नेट रन नेट माइनस 0.625 है। वह IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर मौजूद है। राजस्थान के अभी 5 मुकाबले बचे हुए हैं। अगर वह ये सभी पांच मैच भी जीत जाने में सफल हो जाती है, तो उसके सीजन के लीग स्टेज खत्म होने के बाद कुल 14 अंक होंगे और 14 अंकों के साथ किसी भी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना इतना आसान नहीं है। उसे दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। अब अगर राजस्थान की टीम यहां से प्लेऑफ में पहुंचती है, तो ये किसी करिश्मे से कम नहीं होगा।