IPL 2025 : राजस्थान की जीत ने बिगाड़े प्ले ऑफ के समीकरण, ऑरेंज कैप की रेस भी रोचक

99
IPL 2025 Points Table, Purple cap, Orange Cap Race, Rajasthan Royals, Sai Sudharsan, Latest Sports update
Advertisement

जयपुर। IPL 2025 : सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात ने 209 रन बनाए। राजस्थान ने वैभव की सेंचुरी और यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी के दम पर 16 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। गुजरात को 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार मिली। ऐसे में IPL 2025 की प्वाइंट टेबल में भी बदलाव हो गए हैं। साथ ही ऑरेंज कैप की रेस भी बेहद रोचक हो गई है।

इस हार के साथ ही गुजरात की टीम 12 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है। हालांकि, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उनके पास अब भी मौका है। टीम को 5 में से 3 मैच जीतने होंगे। राजस्थान को 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार मिली। टीम 6 पॉइंट्स लेकर 8वें नंबर पर पहुंच गई। प्लेऑफ में जगह कन्फर्म करने के लिए टीम को चारों मैच जीतने होंगे, साथ ही अपना रन रेट भी बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा।

DC vs KKR : आज दिल्ली जीती तो टॉप 2 में एंट्री, केकेआर हारी तो प्ले ऑफ संकट में

साई सुदर्शन ने छीनी ऑरेंज कैप

IPL 2025 में ऑरेंज कैप की दौड़ में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अब तक विराट कोहली 443 रनों के साथ ऑरेंज कैप होल्डर थे, जबकि सूर्यकुमार यादव 427 रनों के साथ दूसरे स्थान पर थे। साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर मौजूद थे, लेकिन राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 30 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेलते हुए उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। इस पारी में सुदर्शन ने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। अब साई सुदर्शन 456 रनों के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

IPL 2025 : रिकॉर्ड बुक का शहंशाह बना Vaibhav Suryavanshi, एक पारी में तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड

IPL 2025 : ऑरेंज कैप टेबल

खिलाड़ी रन टीम
साई सुदर्शन 456 गुजरात टाइटंस
विराट कोहली 443 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
सूर्यकुमार यादव 427 मुंबई इंडियंस

 

जोश हेजलवुड के पास बरकरार पर्पल कैप

विकेट लेने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जोश हेजलवुड ने बाजी मारी हुई है। वह अब तक 18 विकेट चटका चुके हैं और पर्पल कैप अपने पास बनाए हुए हैं। गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा 17 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। आज के मुकाबले में अगर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव तीन विकेट हासिल करते हैं तो वे भी टॉप-3 में अपनी जगह बना सकते हैं। गेंदबाजों के बीच यह मुकाबला भी IPL 2025 को और रोमांचक बना रहा है।

Share this…