IPL 2025: जीत के बाद भी KKR अंकतालिका में टॉप 5 से बाहर, RR की हालत पतली

227
IPL 2025 points table, even after winning kkr out of top 5, Rajasthan on last spot, quinton de kock
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ जारी है। इस बीच केकेआर ने भी आखिरकार एक मैच जीतकर दो अंक हासिल कर लिए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उसे लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अब तक 10 में से छह टीमों का खाता खुल चुका है, वहीं चार को अभी पहले मैच में जीत का इंतजार है। इस बीच अंक तालिका में भी कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं। हालांकि केकेआर को उतना फायदा नहीं मिला है, जितना कि मिलना चाहिए था। कोलकाता अभी भी टॉप 5 से बाहर हैं। राजस्थान रॉयल्स दूसरी हार झेलने के बाद सबसे आखिरी पायदान पर पहुंच गई है।

टॉप पांच टीमों का रन रेट प्लस में

मौजूदा समय में IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर है, क्योंकि उनका नेट रन रेट सभी से बेहतर है। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी है। आरसीबी के खाते में भी 2 ही अंक हैं और उनका नेट रन रेट एसआरएच से थोड़ा कम, लेकिन चार टीमों से बेहतर है, जिनके खाते में 2-2 अंक हैं। इनमें नंबर तीन पर पंजाब किंग्स, नंबर चार पर चेन्नई सुपर किंग्स, पांच पर दिल्ली कैपिटल्स और छठे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है। केकेआर को छोडक़र बाकी सभी टीमों का नेट रन रेट प्लस में है।

राजस्थान की हालत पतली, अब भी अंतिम पायदान पर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत जरूर हासिल की, लेकिन IPL 2025 के पिछले मैच में आरसीबी से उनको करारी हार मिली थी। इसका खामियाजा उनको पॉइंट्स टेबल में भुगतना पड़ रहा है। उनका नेट रन रेट 2 अंक हासिल करने के बाद -0.308 है। पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसे करीबी मैच में दिल्ली से हार मिली थी। आठवें स्थान पर मुंबई इंडियंस है, जबकि 9वें नंबर पर पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटन्स है। 10वें यानी आखिरी स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है, जो दो मुकाबले इस सीजन के सबसे पहले हारी है। रियान पराग इन मैचों में टीम के कप्तान रहे हैं।

SRH vs LSG: आज होगा आतिशी मुकाबला, हैदराबाद में रनों की बरसात की उम्मीद

केकेआर का खाता खुला, लेकिन नेट रन रेट माइनस में

रुतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली सीएसके की टीम इस वक्त नंबर चार पर है। उसके पास भी दो अंक हैं और टीम का नेट रन रेट 0.494 का है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम नंबर पांच पर है। उसके भी पास दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट 0.371 का है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भले ही IPL 2025 का अपना पहला मैच जीत गई हो, लेकिन इसके बाद भी उसे अभी नंबर छह से ही संतोष करना पड़ा है। टीम के पास दो अंक हैं और नेट रन रेट माइनस में 0.308 का है। ये अकेले ऐसी टीम है, जिसके दो अंक लेकर भी नेट रन रेट माइनस में है। टीम के पास बड़ी जीत का मौका था, जिसे टीम भुना नही पाई।

RR vs KKR : कोलकाता ने खोला जीत का खाता, राजस्थान को 8 विकेट से दी मात

आज एसआरएच और एलएसजी के बीच होगा मुकाबला

अब एलएसजी, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के अलावा राजस्थान रॉयल्स ही ऐसी टीमें हैं, जो अपना खाता नहीं खोल पाई हैं। लगातार दो हार के बाद टीम इस वक्त आखिरी यानी दसवें स्थान पर संघर्ष कर रही है। अब आज अंक तालिका में टॉप पर बैठी सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला एलएसजी से होगा। एलएसजी के पास मौका होगा कि वे IPL 2025 में अपना पहला मैच जीतकर अंक तालिका में अपना खाता खोले, हालांकि एसआरएच के सामने ऐसा कर पाना आसान तो कतई नहीं होगा।