IPL 2025: जीत भी नहीं दिला सकी CSK को फायदा, आज LSG होगी टॉप 4 से बाहर

110
IPL 2025 points table, chennai super kings didnt gain any upper spot after win, ms dhoni, shivam dube, latest sports update
Advertisement

मुंबई। IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स आखिरकार हार के सिलसिले को तोडऩे में कामयाब रही। बीती रात लखनऊ सुपर जाएंट्स को 5 विकेट से हराकर उन्होंने अपने 5 मैचों के हार की स्ट्रीक तोड़ी। सीएसके की यह 7 मैचों में सीजन की मात्र दूसरी जीत है। हालांकि उन्हें इस जीत से आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में कुछ फायदा नहीं हुआ। टीम फिसड्डी की फिसड्डी बनी हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में अब 4 अंक है, उनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के भी इतने ही पॉइंट्स है, मगर खराब नेट रनरेट की वजर से सीएसके सबसे नीचे लगी हुई है।

चेन्नई सुपर किंग्स का नेट रन रेट सबसे घटिया

चेन्नई सुपर किंग्स का नेट रन रेट इस जीत के बावजूद -1.276 का है जो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले अन्य 9 टीमों में सबसे घटिया है। वहीं बात लखनऊ सुपर जाएंट्स की करें तो, उन्हें 7 मैचों में IPL 2025 की तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इसके बावजूद ऋषभ पंत की टीम टॉप-4 में बनी हुई है। लेकिन, आज कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले के बाद एलएसजी यकीनन टॉप-4 से बाहर हो जाएगा। ऐसा सिर्फ उनके नेट रन रेट की वजह से होगा। लखनऊ के खाते में 8 अंक है और उनका नेट रन रेट +0.086 का है। आज अगर पंजाब या कोलकाता में से जो मैच जीतेगा उनके भी एलएसजी के बराबर अंक हो जाएंगे, मगर दोनों टीमों का नेट रन रेट उनसे बेहतर है।

फिलहाल ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल

गुजरात टाइटन्स फिलहाल 8 अंक और 1.08 नेट रन रेट के साथ IPL 2025 अंकतालिका में सबसे ऊपर है। इसके बाद 8 अंक और 0.90 नेट रन रेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है। 8 अंक और 0.67 नेट रन रेट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे पायदान पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे पोजीशन पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स सबसे नीचे दसवें नंबर पर है। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद 4 अंक और -1.25 नेट रन रेट के साथ 9वें पोजीशन पर है। फिर राजस्थान रॉयल्स 4 अंक और -0.84 नेट रन रेट के साथ 8वें पायदान पर है। मुंबई इंडियंस 4 अंक और 0.10 नेट रन रेट के साथ 7वें नंबर पर है।

PBKS vs KKR: आज कोलकाता के सामने पंजाब की चुनौती, दोनों टीमों के स्पिन अटैक में होगा बदलाव!

ऐसा रहा बीती रात के मैच का हाल, धोनी बने मैन ऑफ द मैच

IPL 2025 में बीती रात टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत (49 गेंदों पर 63 रन) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बोर्ड पर लगाए। लखनऊ के लिए पंत के अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। वहीं सीएसके के लिए मथीक्षा पथिराना और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। 167 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। डेब्यूटेंट शेख रशीद ने रचिन रविंद्र के साथ पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 52 रन जोड़े थे। मगर कमजोर मिडिल ऑर्डर की वजह से सीएसके एक बार फिर मुश्किल में फंस गया था। हालांकि अंत में धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर मैच फिनिश किया और टीम को जीत दिलाई।