IPL 2025: पंजाब की जीत ने बदल दी अंकतालिका, प्लेऑफ के लिए फंसेगा रन रेट का पेंच

105
IPL 2025 points table, big changes after csk vs pbks match, now punjab grabs s2nd spot, shreyas iyer, yajuvendra chahal, latest sports update
Advertisement

चेन्नई। IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट की हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन खिताब जीतने का सपना टूट गया। पांच बार की चैंपियन चेन्नई इस सीजन आईपीएल की रेस से अधिकारिक तौर पर बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। चेन्नई सुपर किंग्स की यह इस सीजन 8वीं हार है। आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है, जब चेन्नई लगातार दो सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स के अब 10 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं। बीती रात के मैच के बाद अंक तालिका में भी बड़ा उथलपुथल देखने को मिला है।

मुंबई के पास आज टॉप पर आने का मौका

देसरे स्थान पर चल रही मुंबई पंजाब की जीत के बाद तीसरे स्थान पर आ गई है। हालांकि आज राजस्थान से मुकाबला जीतकर मुंबई टेबल टॉप कर सकती है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने 10 मैचों में छह जीत दर्ज की हैं और एक मुकाबला रद्द होने के चलते उसके कुल 13 अंक हो गए हैं, जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई ने अब तक खेले गए 10 मैचों में से 8 में हार झेली है। केवल चार अंकों के साथ टीम अब IPL 2025 अंक तालिका के निचले पायदान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 में से सात जीत और 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है।

टॉप टीमों के बीच अब रन रेट की रेस

मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स तीनों के 12-12 अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर मुंबई (+0.889) सबसे ऊपर है। इसके बाद गुजरात (+0.748) और फिर दिल्ली (+0.362) का नंबर आता है। इन टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और आने वाले कुछ मैच इनके भविष्य का फैसला करेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स फिलहाल 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और उन्हें IPL 2025 प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अगले मुकाबलों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

निचली टीमों के हाल अब भी बेहाल

कोलकाता नाइट राइडर्स 9 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है और उनके लिए IPL 2025 प्लेऑफ की राह मुश्किल हो रही है। हालांकि उनके पास अभी भी मौके हैं, लेकिन उन्हें बाकी सभी मैच जीतने होंगे। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों के 6-6 अंक हैं और नेट रन रेट भी नकारात्मक है। इन टीमों के लिए अब चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है।

RR vs MI: आज वैभव सूर्यवंशी की अग्रिपरीक्षा, होगा बुमराह की ‘बूम-बूम’ से सामना

चेन्नई के खिलाफ पंजाब के खिलाडिय़ों का दबदबा

पंजाब किंग्स युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (72 रन) और प्रभसिमरन सिंह (54 रन) के अर्धशतकों की मदद से IPL 2025 में पांच बार की चैंपियन सीएसके को चार विकेट से हरा दिया। अय्यर और प्रभसिमरन ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 72 रन की साझेदारी बनाकर पंजाब किंग्स को सीएसके के 191 रन के लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर किया। पंजाब की टीम ने दो गेंद रहते जीत दर्ज की। अय्यर ने 41 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े जबकि प्रभसिमरन ने 36 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के जमाए। इन दोनों के अलावा प्रियांश आर्या और शशांक सिंह ने 23-23 रन का योगदान दिया।

Share this…