IPL 2025: GT की जीत ने दिया इस टीम को दोहरा झटका, अभी बाहर नहीं SRH

611
IPL 2025 points table, after win Gujarat titans on 2nd spot, rcb now on 3rd, shubhman gill, sai sudatshan, latest sports update
Advertisement

अहमदाबाद। IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से धूल चटाई। इस जीत के साथ गुजरात की टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंचने में कामयाब रही। जीटी से ऊपर अब सिर्फ मुंबई इंडियंस हैं जिनके खाते में भी 14 अंक है। लेकिन बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से वह गुजरात से आगे हैं। गुजरात टाइटंस की इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दोहरा झटका लगा है। दो दिन पहले आरसीबी टॉप पर थी, लेकिन मुंबई और गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर उन्हें नंबर-3 पर खिसका दिया है। आरसीबी के भी मुंबई और गुजरात के बराबर 14-14 अंक है।

SRH को जीतने होंगे सभी मैच, दूसरी टीमों पर निर्भर

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की यह 10 मैचों में 7वीं जीत है। 14 अंकों के साथ टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। हालांकि नेट रन रेट के चलते त्रञ्ज को पहला स्थान नहीं मिला है। गुजरात का नेट रन रेट +0.867 का है जबकि टॉप पर बैठी मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट +1.274 का है। वहीं बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो सीजन की 7वीं हार के साथ टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। हैदराबाद को अगर यहां से क्वालीफाई करना है तो उन्हें अपने बचे सभी मुकाबले जीतने के साथ दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। फिलहाल 10 मैचों में मात्र 3 जीत के साथ टीम 9वें नंबर पर है।

MI अंक तालिका में टॉप पर, GT दूसरे नंबर पर पहुंची

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले के बाद अगर इस वक्त अंक तालिका पर नजर डालें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर कब्जा जमाए हुए बैठी है। मुंबई ने अब तक IPL 2025 में 11 मुकाबले खेले हैं और इसमें से उसे 7 में जीत मिली है। छह मैच तो टीम लगातार यानी बैक टू बैक जीतकर यहां तक पहुंची है। टीम के पास 14 अंक हैं। इस बीच गुजरात ने भी 11 मैच खेलकर उसमें से सात जीत लिए हैं और उसके भी 14 अंक हो गए हैं। लेकिन इसके बाद भी वो नंबर वन नहीं बन पाई। इसकी वजह नेट रन रेट है। मुंबई का नेट रन इस वक्त 1.274 का है, वहीं गुजरात का 0.867 का है।

बेंगलुरु को तीसरे नंबर पर जाना पड़ा

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली बेंगलुरु को जरूर यहां पर थोड़ा सा नुकसान हुआ है। बेंगलुरु ने भी 10 मैच खेलकर सात जीते हैं और उसके भी 14 अंक हैं, लेकिन आरसीबी का नेट रन रेट काम है, इसलिए उसे नीचे आना पड़ा है, टीम अब दूसरे से तीसरे नंबर पर चली गई है। हालांकि इसके बाद भी उसकी टॉप 4 में जगह बनी हुई है। पंजाब की टीम के 13 अंक हैं, अब वे एक स्थान नीचे जाना पड़ा है, यानी टीम अब तीसरे से चौथे नंबर पर चली गई है। इस बीच बाकी IPL 2025 अंक तालिका करीब करीब वैसी ही है।

RCB vs CSK: आज टॉप स्पॉट के लिए चेन्नई से टकराएगी RCB, बदल जाएगी प्लेइंग XI

चेन्नई और RR हो चुकी हैं प्लेऑफ की रेस से बाहर

अब तक दस में से केवल दो ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई हैं। पहली टीम चेन्नई बनी थी, इसके बाद गुरुवार को राजस्थान भी बाहर हो चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी आधिकारिक रूप से बाहर तो नहीं हुई है, लेकिन उसकी आखिरी सांसें चल रही हैं, जो कभी भी साथ छोड़ सकती हैं। अब तक इस साल के IPL 2025 में 51 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन तस्वीर साफ नहीं है कि कौन सी चार टीमें अपनी जगह प्लेऑफ में बनाएंगी। इसके लिए टीमों के बीच रस्साकशी जारी है। आने वाले मैच आठ टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम होंगे, लेकिन माना जा रहा है कि असली मुकाबला तो टॉप 5 टीमों के बीच ही होगा।

GT vs SRH: टी20 में साई सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ये कारनामा किया अपने नाम

ऐसा रहा बीती रात के मैच का हाल

IPL 2025 में बीती रात टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल (76) और जोस बटलर (64) ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 के स्कोर तक पहुंचाया। गिल और बटलर के अलावा साई सुदर्शन ने 48 रनों का योगदान दिया। जयदेव उनादकट को इस दौरान 3 सफलताएं मिली। इस स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की शानदार पारी खेली, मगर उनका साथ कोई और बल्लेबाज नहीं दे पाया। जिस वजह से टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी। गुजरात ने यह मैच 38 रनों से जीता। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले।

Share this…