IPL 2025: अंकतालिका में पंजाब किंग्स का बड़ा धमाका, लखनऊ को तगड़ा नुकसान

140
IPL 2025 points table, after last match now punjab kings on 2nd spot, big loss to lsg, shreyas iyer, prabhsimran
Advertisement

म़ुंबई। IPL 2025: पंजाब किंग्स ने इस बार के आईपीएल में कमाल कर दिया है। टीम ने बैक टू बैक दूसरा मुकाबला अपने नाम कर लिया है। अब टीम ने अंक तालिका में भी छलांग मार दी है। अच्छी बात ये रही कि टीम ने बड़े अंतर से लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया है, इसलिए उसका नेट रन रेट भी काफी अच्छा हो गया है। इस बीच दूसरी हार के बाद एलएसजी की हालत पतली है और टीम अब टॉप 4 से बाहर भी हो गई है। हालांकि आरसीबी का पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा बरकरार है।

पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची

IPL 2025 की ताजा अंक तालिका पर नजर डालें तो पता चलता है कि अब तीन टीमें ऐसी हो गई हैं, जिनके पास चार अंक हो गए हैं। आरसीबी, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने दो-दो मैच जीतकर चार अंक हासिल कर लिए हैं। वहीं बाकी सात टीमों के पास दो दो अंक हैं। यानी आने वाले मुकाबले काफी ज्यादा रोचक होंगे। आरसीबी की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर पहले नंबर पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर अब पंजाब किंग्स ने कब्जा कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी चार अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब छठें स्थान पर

एलएसजी की बात की जाए तो उसके पास अभी दो ही अंक हैं और टीम तीन मैच खेल चुकी है। टीम को अब टॉप 4 से बाहर जाना पड़ा है। लखनऊ की टीम IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में 6ठें नंबर पर पहुंच गई है। लखनऊ को इस मैच में 22 गेंदें शेष रहते हार मिली। जिसके बाद लखनऊ का रनरेट माइनस में चला गया है। नंबर चार पर गुजरात टाइटंस की टीम है, वहीं नंबर 5 पर मुंबई इंडियंस का कब्जा है। अब एलएसजी की टीम नंबर 6 पर चली गई है। वहीं सीएसके नंबर सात, सनराइजर्स हैदराबाद नंबर आठ, राजस्थान रॉयल्स नंबर 9 और केकेआर नंबर दस पर है।

RCB vs GT: आज जीत की हैट्रिक को बेताब RCB, GT भी नहीं है कम

आज आरसीबी और जीटी के बीच खेला जाएगा मुकाबला

अब आज IPL 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी का मुकाबला शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से होगा। जहां एक ओर आरसीबी के पास मौका है कि वो पहले नंबर पर ही बनी रहे, वहीं गुजरात की टीम अगर मैच जीतती है तो उसके पास चांस है कि वो टॉप 3 में अपनी जगह पक्की करे। अगर जीत बड़ी हुई तो टीम टॉप पर भी पहुंच सकती है।