नई दिल्ली। IPL 2025 में अब तक 74 में से कुल 48 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें बीती रात दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले को केकेआर की टीम ने 14 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीजन अभी भी खुद को प्लेऑफ की रेस में शामिल रखा हुआ है। केकेआर का एक मैच बारिश में भी धुला और इस तरह 10 मैचों के बाद अब कोलकाता के खाते में 9 अंक हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स जो एक समय प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार दिखाई दे रही थी उन्हें पिछले 2 मुकाबलों में मिली लगातार दो हार के बाद थोड़ा झटका जरूर लगा है।
The @KKRiders pulled back things in a fitting way 🥳
And it was all fueled by the brilliance of Sunil Narine 😎
Scorecard ▶ https://t.co/saNudbWaXT #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/zp5CDNEJsw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
अब केकेआर प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए IPL 2025 भले ही अब तक अच्छा नहीं रहा है। लेकिन, वह अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखे हुए हैं। केकेआर ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 को जहां वह जीतने में कामयाब हुए हैं तो वहीं 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच रद्द हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स अब 9 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर काबिज है। ऐसे में उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे चार मैचों में जीत हासिल करनी होगी।
It’s the grind that keeps him going 💪 pic.twitter.com/MVIqdc5Vse
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 29, 2025
आरसीबी पहले नंबर पर काबिज
रजत पाटीदार की कप्तानी में इस सीजन खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। वह IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल में 10 मैच खेलने के बाद 7 जीत के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं मुंबई इंडियंस जिनका सीजन के शुरुआती दौर में खराब प्रदर्शन देखने को मिला था उन्होंने भी अपने पिछले 5 मैचों को जीतने के साथ शानदार वापसी की है और अभी प्लेऑफ में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इसके अलावा गुजरात टाइटंस 12 अंकों को साथ तीसरे नंबर पर है।
CSK vs PBKS: घर में लाज बचाने उतरेगी धोनी की सेना, आज पंजाब से कांटे की टक्कर
फिलहाल ऐसा है टॉप 5 टीमों का हाल
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में 48वें लीग मैच के बाद टॉप 4 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स है। आरसीबी 14 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि एमआई, जीटी और डीसी के खाते में 12-12 अंक हैं। नेट रन रेट इन तीनों में एमआई का बेहतर है। पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है, जिसके खाते में 11 अंक हैं। पीबीकेएस ने पांच मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा था। इस तरह टीम 9 मैचों के बाद अच्छी स्थिति में है।
IPL 2025 : वैभव सूर्यवंशी की लगी लॉटरी, बिहार के सीएम नितीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान
तीन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन
लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है, जिसके खाते में 10 मैचों के बाद 10 अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट माइनस में है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 10 मैचों के बाद 9 अंक हासिल कर चुकी है, जिसमें चार जीत और एक मैच बेनतीजा रहा था। राजस्थान रॉयल्सने 10 में से तीन मैच जीते हैं और आरआर के खाते में 6 अंक हैं। इतने ही अंक सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में भी हैं, जिसने 9 मैच खेले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स 9 में से सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है। इन 3 टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस कम लग रहे हैं।