IPL 2025: हार की हैट्रिक से बेहाल SRH, अंकतालिका में लगा बड़ा गोता

146
IPL 2025 points table, after 3 consecutive loss now srh on last spot, punjab still on top
Advertisement

कोलकाता। IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराया। इस बड़ी जीत के साथ केकेआर ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है जबकि हैदराबाद का हाल और भी बुरा हो गया है। बीती रात हुए मैच के अंक तालिका में एक बार फिर से बदलाव हो गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स पर मिली बड़ी हार से सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट भी काफी गिर गया है। हालांकि केकेआर की टीम अभी भी टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना पाई है। इस बीच अब दस टीमों में से 5 के पास चार चार अंक हो गए हैं, वहीं पांच के पास दो ही दो अंक हैं।

पंजाब किंग्स का अभी भी पहले नंबर पर कब्जा बरकरार

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद अगर अंक तालिका पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स का पहले नंबर पर कब्जा बरकरार है। टीम पास चार अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी काफी अच्छा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। आरसीबी के भी पास चार अंक हैं और टीम नंबर तीन पर है। गुजरात टाइटंस भी IPL 2025 में दो मैच जीतकर चार अंक अर्जित कर चुकी है, टीम इस वक्त नंबर 4 पर है।

केकेआर की टीम जीत के बाद नंबर 5 पर पहुंची

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो टीम ने IPL 2025 अंकतालिका में चार अंक जरूर हासिल कर लिए हैं, लेकिन टीम भी पांचवें नंबर पर ही है। 80 रनों से मिली जीत का बहुत ज्यादा फायदा टीम को नहीं मिला है, क्योंकि टीम का नेट रन रेट पहले ही काफी कम था, लेकिन जीत तो जीत होती है। इस बीच मुंबई इंडियंस के पास अभी दो अंक हैं और टीम नंबर छह पर है। एलएसजी दो अंक लेकर नंबर सात और चेन्नई सुपरकिंग्स भी दो अंक लेकर नंबर आठ पर है।

LSG vs MI: खराब आंकड़ों के साथ इकाना में उतरेगी मुंबई, आज लखनऊ से मुश्किल मुकाबला

SRH आखिरी पायदान पर पहुंची

राजस्थान रॉयल्स ने भी अभी तक IPL 2025 में एक ही मैच जीता है, टीम इस वक्त नंबर 9 पर चल रही है। सनराइसर्ज हैदराबाद की बात की जाए तो दो अंक होते हुए भी टीम को आखिरी यानी दसवें नंबर पर संघर्ष करना पड़ रहा है। टीम का नेट रन रेट काफी कम हो गया है। अब उसे वापसी के लिए ना केवल जीत चाहिए होगी, बल्कि बड़ी जीत चाहिए होगी।

Team India : अक्टूबर में वेस्ट इंडीज और दिसंबर से साउथ अफ्रीका से भिड़ंत, सीरीज का शेड्यूल आउट

आज एलएसजी और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला

इस बीच अब अगर IPL 2025 के अगले मैच की बात की जाए तो आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला एलएसजी से होगा। ये मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा। अभी तक दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं और जो भी टीम जीत हासिल करेगी, उसके भी चार अंक हो जाएंगे। इतना ही नहीं, अगर बड़ी जीत मिली तो टीम टॉप 4 में भी अपनी जगह पक्की कर सकती है। ये मैच भी काफी रोचक होगा, इसकी पूरी उम्मीद की जा सकती है।