मुंबई। IPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। लीग चरण के खत्म होने में अब केवल दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है। लीग चरण के 70 में से 55 मैच हो चुके हैं। आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मैच बारिश के कारण धुल गया। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना पूरी तरह समाप्त हो गया। एसआरएच के साथ ही दो अन्य टीमें पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स आधिकारिक रूप से बाहर हो चुकी हैं। लीग में अभी 16 मुकाबले बचे हैं और 10 में से 7 टीमों के बीच ही अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की दौड़ में बनी हुई हैं।
🚨 News 🚨
Match 55 between @SunRisers and @DelhiCapitals has been called off due to wet outfield.
Both teams share a point each.
Scorecard ▶ https://t.co/1MkIwk4VNE
#TATAIPL | #SRHvDC pic.twitter.com/VnVZWjsjGJ— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2025
मैच रद्द होने से बढ़ी दिल्ली की मुश्किलें
एसआरएच बनाम डीसी मैच रद्द होने के साथ ही IPL 2025 पाइंट्स टेबल में खलबली मच गई। प्लेऑफ की रेस और भी रोमांचक हो गई है। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स पांचवें नंबर पर बरकरार है लेकिन उसकी टेंशन बढ़ गई है। डीसी के खाते में फिलहाल 11 मैचों में 13 अंक हैं। डीसी अगर अगले तीन मैचों से एक हारी और एक रद्द हुआ तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा। बता दें कि आरसीबी 16 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज हैं। हालांकि, आरसीबी ने इतने अंक होने के बावजूद आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है।
Points shared at Uppal before we fly to Dharamsala 🏔 pic.twitter.com/lyPb4dYOR3
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 5, 2025
डीसी को आगामी मुकाबलों में कड़ी चुनौती
बारिश के कारण हैदराबाद के पास 11 मैचों से 7 अंक ही हो पाए हैं। इसके बाद उसे तीन मैच और खेलने हैं, जिसमें अधिकतम वह 13 अंक ही पा सकता है। वहीं इस मैच में उसकी विरोधी दिल्ली कैपिटल्स को भी 1 अंक मिला। अब दिल्ली के 13 अंक हो गए हैं। उसे भी आगे के तीन मैच जीतने होंगे, तभी वह IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंच सकता है। हालांकि, यह इतना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि उसे आने वाले मैचों में पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस से भिडऩा है।
MI vs GT: बादलों के साए में टॉप स्पॉट की जंग, जो जीता उसका प्लेऑफ पक्का!
प्लेऑफ की रेस में टॉप टीमें, कड़ा है मुकाबला
अगर बात करें आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस की बात करें तो अंक तालिका के ऊपरी हिस्से में मुकाबला बेहद कड़ा है। यहां कम से कम तीन टीमें 20 या उससे अधिक अंकों के लक्ष्य की दौड़ में शामिल हैं। आरसीबी के 16, पंजाब किंग्स 15, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस 14-14 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं। आरसीबी, पंजाब और मुंबई IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सबसे बड़ी दावेदार हैं। दिल्ली कैपिटल्स 12, कोलकाता नाइट राइडर्स 11, लखनऊ सुपर जायंट्स 10 अंकों के साथ क्रमश: पांचवें, छठवें और सातवें स्थान पर हैं।
Gujarat Titans : IPL 2025 में गुजरात टाइटंस से मुंबई की भिड़ंत कल, साफ होगी प्लेऑफ की दौड़
चौथे स्थान के लिए चार टीमों में कड़ा मुकाबला
वहीं IPL 2025 के प्लेऑफ की अंतिम सीट के लिए चार टीमों गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। गुजरात टाइटन्स ने अब तक 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक जुटाए हैं और उनका नेट रन रेट +0.867 है। हालांकि, उन्हें प्लेऑफ की सीट पक्की करने के लिए कम से कम एक और जीत की जरूरत होगी। दिल्ली कैपिटल्स के 13 अंक हैं। उनका नेट रन रेट +0.362 है। जो उन्हें अन्य प्रतियोगी टीमों के मुकाबले थोड़ी बढ़त देता है। दिल्ली को भी अगले मुकाबलों में जीत के साथ-साथ रन रेट को भी संतुलित बनाए रखना होगा।
DC vs SRH : हैदराबाद आज हारी तो होगी IPL 2025 से बाहर, दिल्ली की नजरें प्लेऑफ पर
केकेआर की स्थिति चुनौतीपूर्ण, एलएसजी मुश्किल में
कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति कुछ चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने 11 में से 5 मुकाबले जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है। जिससे उनके पास 11 अंक हैं। IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता को शेष मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स की राह सबसे मुश्किल नजर आ रही है। 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ उनके पास सिर्फ 10 अंक हैं, और उनका नेट रन रेट -0.469 है, जो बाकी सभी टीमों से काफी कमजोर है। लखनऊ को न केवल अपने सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी ताकि उनका रन रेट सुधरे और वे टाई की स्थिति में आगे निकल सकें।