मुंबई। IPL 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और प्लेऑफ मुकाबलों को लेकर फैंस में उत्साह चरम पर है। लीग चरण का अंतिम मैच 27 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 28 मई को कोई मुकाबला नहीं होगा, जबकि 29 मई से प्लेऑफ की शुरुआत हो जाएगी। क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर जैसे अहम मुकाबले पंजाब के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे, जो चंडीगढ़ के पास स्थित है।
IPL 2025: आज तक एलिमिनेटर नहीं जीत सकी है MI, टूट गया खिताबी ख्वाब!
बारिश बन सकती है बैरन
IPL 2025 के क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले 28 और 29 मई को चंडीगढ़ के पास बने मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। अब समस्या ये है कि दोनों ही दिन बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो दोनों दिन तेज हवा चलेगी और बारिश की पूरी-पूरी संभावना है। इस दौरान पूरे चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में मौसम खराब रह सकता है। हांलाकि पंजाब क्रिकेट ऐसोसिएशन का कहना है कि उसकी तैयारियां पूरी हैं और बारिश हुई भी तो मैच होगा।
LSG vs RCB: आज बेंगलुरू के लिए सबसे अहम मुकाबला, खेल खराब करने लखनऊ भी तैयार
29-30 मई को आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) दोनों ने 29 और 30 मई को होने वाले IPL 2025 प्लेऑफ मुकाबलों को लेकर अपनी तैयारियों और पूर्वानुमानों को साझा किया है। मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरिंदर पॉल ने जानकारी दी कि इन दोनों तारीखों को चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में तेज हवाओं के साथ आंधी और बारिश की संभावना है। इस मौसम का असर आईपीएल के अहम मुकाबलों पर भी पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के दौरान तेज हवाएं चलने की पूरी संभावना है, जिससे आयोजन में व्यवधान आ सकता है।
Singapore Open 2025 कल से, सिंधू-लक्ष्य-प्रणॉय के साथ सात्विक-चिराग भी पेश करेंगे खिताबी दावेदारी
तैयारियों में जुटा पीसीए
वहीं, PCA सूत्रों का कहना है कि वे हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में जो IPL 2025 के मैच मुल्लांपुर स्टेडियम में हुए हैं, वे बहुत अच्छे ढंग से आयोजित किए गए थे। 29 और 30 मई को यदि बारिश कुछ समय के लिए होती है और फिर रुक जाती है, तो मैच दोबारा शुरू किए जा सकते हैं। मैदान की तैयारी और स्थिति पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
IND vs ENG : आईपीएल के बाद अब भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का धमाल भी Jio Hotstar पर, खरीदे डिजिटल राइट
बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम करेगा मदद
इसके साथ ही, PCA ने मैदान की तकनीकी व्यवस्था पर भी भरोसा जताया है। सूत्रों के मुताबिक, मुल्लांपुर स्टेडियम में हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है, जो आधुनिक और अत्यंत प्रभावी तकनीक मानी जाती है। इस प्रणाली में ढलान के साथ जुड़ी कई पाइप लाइनों की मदद से मैदान से बारिश का पानी महज 25 से 30 मिनट में हटा लिया जाता है। इस तकनीक के चलते हल्की बारिश के बाद भी मैदान खेलने लायक हो जाता है। हालांकि, अगर बारिश लगातार होती रही, तो IPL 2025 के मैच करवाना मुश्किल हो सकता है।