IPL 2025 Playoffs : यहां जानिए टॉप 6 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण

118
IPL 2025 Playoffs, equation of the top 6 teams to reach in playoffs, RCB, MI, RR, Latest Sports Update
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 Playoffs की दौड़ अभी भी खुली हुई है। टॉप 6 टीमों में से कोई भी प्लेऑफ में एंट्री ले सकता है। देर रात आरसीबी और केकेआर का मुकाबला भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। आरसीबी ये मैच जीत जाती तो प्लेऑफ में एंट्री करने वाली पहली टीम बनती। लेकिन अब 17 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर और प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है, एंट्री का इंतजार है। वहीं गुजरात आज जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। आइए इस खबर में जानते हैं कि टॉप 6 टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने का गणित क्या है-

IPL 2025 : बारिश ने कराई रवानगी, KKR आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

17 अंकों पर पहुंची RCB, अब नजरें टॉप-2 पर

RCB के अब कुल 17 अंक हो गए हैं। टीम का नेट रन रेट इस समय +0.482 है और उसके पास लीग स्टेज में दो मुकाबले और बाकी हैं। अब RCB की नजरें सिर्फ IPL 2025 Playoffs में जगह बनाने पर नहीं, बल्कि टॉप-2 में रहने पर हैं ताकि उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिल सकें।

RCB के लिए IPL 2025 Playoffs का समीकरण:

स्थिति प्लेऑफ के लिए असर
अगर राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स को हरा देती है RCB का प्लेऑफ में जाना पक्का
अगर गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है RCB की प्लेऑफ में जगह तय
RCB अपने बचे दोनों मैच जीत जाती है टॉप-2 में पहुंचने की प्रबल संभावना

RR vs PBKS : पंजाब जीती तो प्लेऑफ की दहलीज पर, लेकिन राजस्थान बिगाड़ सकती है समीकरण

IPL 2025 Playoffs की दौड़: आज के डबल हेडर से तय होंगी बड़ी तस्वीरें!

RR vs PBKS
अगर पंजाब किंग्स ने राजस्थान को हराया…
  • पंजाब किंग्स के 17 अंक हो जाएंगे।

  • पंजाब के पास अभी 2 और मैच बाकी रहेंगे।

  • प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उसे उनमें से सिर्फ 1 जीत की जरूरत होगी।

अगर राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को हराया…
  • पंजाब की राह मुश्किल हो जाएगी और उसे अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे।

  • इससे RCB को भी फायदा होगा, क्योंकि राजस्थान की जीत से RCB की प्लेऑफ की उम्मीदें और मजबूत होंगी।

MRG Chess Championship 2025 का भव्य आगाज, जयपुर में युवा शतरंज खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

GT vs DC –
अगर गुजरात टाइटंस जीतती है…
  • गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी।

  • टीम के 18 अंक हो जाएंगे, जो प्लेऑफ के लिए काफी हैं।

अगर दिल्ली कैपिटल्स हारती है…
  • दिल्ली के 13 ही अंक रहेंगे और फिर वह अपने दोनों बचे मैच जीतने पर भी सिर्फ 17 अंक तक ही पहुंच पाएगी।

  • ऐसे में दिल्ली को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

RCB और बाकी टीमों पर क्या होगा असर?
टीम आज (18 मई) के नतीजों से असर
RCB राजस्थान और गुजरात की जीत से प्लेऑफ का रास्ता साफ होगा
पंजाब जीतने पर टॉप-4 में मजबूती से एंट्री, हारने पर मुश्किल
दिल्ली हारने पर दूसरी टीमों के भरोसे रह जाएगी
गुजरात जीतने पर प्लेऑफ की पहली टीम बन जाएगी

Roston Chase : रोस्टन चेज बने वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान

मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट सबसे बेहतर, अब दो जीत जरूरी

मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं और 14 अंकों के साथ वह अभी भी IPL 2025 Playoffs की दौड़ में बनी हुई है। अच्छी बात यह है कि मुंबई का नेट रन रेट सभी टीमों में सबसे बेहतर है, जो प्लेऑफ की रेस में उसके लिए बड़ा फायदा बन सकता है।

मुंबई के लिए समीकरण क्या है?
  • मुंबई के अभी 2 लीग मैच बाकी हैं।

  • अगर टीम दोनों मुकाबले जीतती है, तो उसके 18 अंक हो जाएंगे, और वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

  • एक हार की स्थिति में उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा, लेकिन उसका नेट रन रेट उसे एज दे सकता है।

Cricket: भीनमाल में सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट अब 27 मई से, स्टेडियम बुक होने से बदलनी पड़ी तारीखें

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सभी मैच जीतना जरूरी

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की स्थिति अब “करो या मरो” जैसी हो गई है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली यह टीम अब तक 11 मैचों में से केवल 5 ही जीत पाई है और उसके खाते में 10 अंक हैं। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए लखनऊ को अपने बचे तीनों मैच हर हाल में जीतने होंगे।

LSG के लिए प्लेऑफ समीकरण
  • लखनऊ के अभी 3 लीग मैच बचे हैं।

  • अगर टीम तीनों मैच जीतती है, तो वह 16 अंकों तक पहुंच सकती है।

  • एक भी मुकाबला हारने पर टीम आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

  • टीम का अगला मुकाबला सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है, जो प्लेऑफ के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

LSG की स्थिति सारांश में:
स्थिति असर
3 में से सभी मैच जीते IPL 2025 Playoffs की उम्मीद कायम (16 अंक)
1 भी मैच हारा टूर्नामेंट से बाहर
अगला मुकाबला सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ

Share this…