IPL 2025 : प्लेऑफ शेड्यूल में बदलाव, फाइनल अब अहमदाबाद में होगा

89
IPL 2025 playoff schedule changed, final now be played in Ahmedabad, Latest Sports Update
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ मुकाबलों का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। सबसे बड़ा बदलाव फाइनल मुकाबले को लेकर किया गया है। पहले यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डेंस में होना था, लेकिन अब इसे गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Cricket : बच्चे सीख रहे क्रिकेट की बारीकियां, जालोर क्रिकेट एसोसिएशन का कैंप शुरू

तनाव के कारण टूर्नामेंट हुआ था स्थगित

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के कारण बीसीसीआई को मजबूरी में IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना पड़ा था। यह ब्रेक 10 मई से शुरू हुआ था, और टूर्नामेंट 17 मई से दोबारा शुरू हुआ। इसी कारण प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों में भी फेरबदल किया गया है।

Malaysia Masters 2025 Badminton आज से, पीवी सिंधु-प्रणॉय करेंगी भारतीय दल का नेतृत्व

मुल्लानपुर में होंगे क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर क्वालिफायर-2 भी खेला जाएगा। यह फैसला मंगलवार को BCCI की एक बैठक में लिया गया।बोर्ड ने बताया कि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मैच मोहाली के पास मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। इतना ही नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 मई को बेंगलुरु में होने वाले मैच को बारिश के कारण लखनऊ शिफ्ट कर दिया है।

IPL 2025: प्लेऑफ के लिए MI-DC में सीधा मुकाबला, एक हार कर देगी खेल खराब

प्लेऑफ की 3 टीमें तय, चौथे के लिए दिल्ली-मुंबई में रेस

IPL 2025 में तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। इनमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स शामिल हैं। 18 मई रविवार को दिल्ली में गुजरात ने दिल्ली को दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराया था। गुजरात की इस जीत से गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब ने प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया था।

Share this…