IPL 2025 : प्रियांश का तूफानी शतक, मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

153
IPL 2025, PBKS vs CSK, Priyansh Arya Scored century, Record book, Latest Sports update
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 18 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला न केवल प्रियांश आर्य की विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए याद रखा जाएगा, बल्कि CSK की खराब फील्डिंग भी इस हार की बड़ी वजह रही। इस मुकाबले में कई नए रिकॉर्ड्स भी बने।

Ishant Sharma पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना, IPL 2025 में BCCI की बड़ी कार्रवाई

🏏 प्रियांश आर्य का तूफानी शतक

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए प्रियांश आर्य ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक पूरा किया। यह IPL में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज़ शतक है। उनसे तेज़ सिर्फ यूसुफ़ पठान रहे हैं जिन्होंने 2010 में 37 गेंदों में शतक जड़ा था।

  • यह IPL के इतिहास में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज़ शतक है।

  • पंजाब किंग्स के लिए यह दूसरा सबसे तेज़ शतक रहा, डेविड मिलर के बाद जिन्होंने 2013 में RCB के खिलाफ 38 गेंदों में शतक बनाया था।

IPL 2025: 18 दिन और 22 मैच, टॉप 5 टीमों के अंक बराबर; चैम्पियंस बेहाल

💥 तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ प्रियांश का कहर

प्रियांश आर्य ने CSK के तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ 20 गेंदों में 62 रन बनाए, स्ट्राइक रेट रहा 310। IPL इतिहास में तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ (कम से कम 20 गेंद खेलकर) इससे ज़्यादा स्ट्राइक रेट सिर्फ दो बल्लेबाज़ों ने बनाया है:

  1. सुरेश रैना – 348 (2014 में PBKS के खिलाफ)

  2. जेक फ्रेज़र-मक्गर्क – 342.85 (2024 में MI के खिलाफ)

GT vs RR: आज वर्चस्व की जंग, आंकड़ों के फेर में फंसी राजस्थान

IPL 2025 में छोड़ गए सबसे ज़्यादा कैच

टीम छोड़े गए कैच (अब तक) एक मैच में छोड़े गए कैच
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 12 5 (PBKS के खिलाफ)
पंजाब किंग्स (PBKS) 6 4
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 6

🔹 मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में कुल 9 कैच छोड़े गए – IPL इतिहास में एक मैच में छोड़े गए सबसे ज़्यादा कैच।

ISS World Cup 2025: रुद्राक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक

IPL 2025 : अनोखे आंकड़े और रिकॉर्ड्स

  • PBKS ने पांच विकेट गिरने के बाद 136 रन जोड़े – IPL में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यह किसी भी टीम द्वारा पांच विकेट गिरने के बाद सबसे ज़्यादा रन हैं।

  • IPL में पांच विकेट गिरने के बाद बनाए गए सर्वाधिक रनों में PBKS संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर है।

  • प्रियांश आर्य से पहले सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब किसी बल्लेबाज़ ने शतक जड़ा हो और टॉप-6 के अन्य बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार न कर सके हों।