नई दिल्ली। IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही भिड़ंत के बाद आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। लेकिन बीसीसीआई के इस फैसले के बाद कुछ खिलाडिय़ों ने बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर चुके हैं। इनमें विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं जो वापस अपने देश लौट रहे हैं। यहां बड़ी बात ये है कि बीसीसीआई ने सिर्फ एक हफ्ते के लिए ही ये टूर्नामेंट स्थगित किया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब विदेशी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलना चाह रहे, इसलिए वो इंतजार करने की बजाए अपने मुल्क लौट रहे हैं।
TATA IPL 2025 suspended for one week.
More details here 👇👇 | #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
अब विदेशी खिलाडिय़ों का वापस आना तय नहीं
मीडिया रिपोर्ट में एक आईपीएल अधिकारी के हवाले से जानकारी दी गई है कि सभी खिलाड़ी घर लौट रहे हैं। उन्हें बीसीसीआई लॉजिस्टिक हेल्प दे रही है। हर विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी अपने देश लौट रहे हैं। वो खिलाड़ी IPL 2025 के लिए वापस आएंगे या नहीं, ये तय नहीं है। फिलहाल सभी विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को जब पंजाब-दिल्ली का मैच रद्द किया गया तो कुछ विदेशी खिलाड़ी काफी घबरा गए थे। अब बीसीसीआई खिलाडिय़ों की घर वापसी में मदद कर रही है। जिसमें उनकी फ्लाइट्स की व्यवस्था भी शामिल है।
Thank you, @RailMinIndia, for arranging a special Vande Bharat train on such short notice to ferry the players, support staff, commentators, production crew members, and operations staff to New Delhi.
We deeply appreciate your swift response. 🙌🏽@AshwiniVaishnaw | @JayShah |… pic.twitter.com/tUwzc5nGWD
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
कब होगा आईपीएल, नाकाफी एक हफ्ते का वक्त
बीसीसीआई ने IPL 2025 पर फैसला लेने के लिए एक हफ्ते का समय तो मांगा है। लेकिन, अगर स्थिति नहीं सुधरी तो इस टूर्नामेंट के बचे हुए मैच फिलहाल आयोजित नहीं हो पाएंगे। वैसे ये खबरें हैं कि एशिया कप की विंडो में आईपीएल के बचे हुए मैच हो सकते हैं। एशिया कप के रद्द होने की आशंका है क्योंकि भारत और पाकिस्तान अब शायद ही एक-साथ खेलते नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक सभी टीमों को अपने बेस लौटने के लिए कहा गया है और खिलाड़ी वहां से अपने घर जा सकते हैं।
BCCI ने IPL 2025 को किया सस्पेंड,पाकिस्तान के हौसले पस्त कर रहा है भारत
आईपीएल में खेल रहे है कुल 62 विदेशी खिलाड़ी
रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी खिलाड़ी और भारतीय खिलाडिय़ों ने अपने घर लौटने की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि टीमों ने अपने खिलाडिय़ों, सपोर्ट स्टाफ को अलग-अलग कर दिया है और यह लोग जो भी अगली उपलब्ध फ्लाइट होगी उससे अपने घर को रवाना हो जाएंगे। दोनों देशों के बीच चल रही लड़ाई के बाद खिलाडिय़ों को अपनी चिंता हो रही है और इसलिए वह अगले कुछ दिनों में अपने घरों के लिए रवाना हो जाएंगे। IPL 2025 में कुल 62 विदेशी खिलाडिय़ों को मेगा नीलामी में खरीदा गया था।
World Squash Championships 2025 : शिकागो में भारत को अनाहत सिंह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
पीएसएल रद्द होने के बाद पाकिस्तान में भी यही हाल
IPL 2025 रद्द होने के बाद जो हाल भारत में है वही हाल पाकिस्तान में भी है। पाकिस्तान में भी इस समय पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है। लेकिन इसे भी इस समय रोक दिया गया है। इस लीग में भी कई विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं और उनको भी अपने घर लौटने की जल्दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि वह पीएसएल के बाकी बचे मैच यूएई में कराएगा, लेकिन यूएई इसके लिए राजी होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौटने की फिराक में होंगे।