मुंबई। IPL 2025 का आधा सफर पूरा हो चुका है। दूसरे चरण के शुरू होने के साथ ही प्ले ऑफ की दौड़ भी काफी हद तक साफ हो गई है। सीएसके और हैदराबाद का प्रदर्शन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स भी लगातार हार के सिलसिले का नहीं तोड़ नहीं पा रही है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने फिर से पलटवार किया है। इसी तरह खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस में भी उतार-चढाव देखने को मिल रहे हैं। आज की इस खबर में हम बात करेंगे IPL 2025 की अंक तालिका और पर्पल कैप-ऑरेंज कैप की सूची पर।
🔥 Gujarat Titans lead the #IPL2025 points table with 12 points and a strong NRR! 💪
Who will make it to the top 4 and qualify for the playoffs? 🏏
Check out the full table and stay tuned for more thrilling action! 👀#GT #IPL2025 @IPL @gujarat_titans pic.twitter.com/f19YjXa1Rk
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 25, 2025
IPL 2025 में रोमांचक मोड़ पर ऑरेंज कैप
IPL 2025 में ऑरेंज कैप की दौड़ रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। गुजरात जायंट्स (GT) के युवा बल्लेबाज़ बी साई सुदर्शन फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने आठ मैचों में 52.12 की औसत और 152.18 के स्ट्राइक रेट से कुल 417 रन बनाए हैं। उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है, लेकिन इस दौड़ में विराट कोहली ने भी ज़बरदस्त वापसी की है। उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया और गुरुवार के मुकाबले में 42 गेंदों में 70 रन बनाकर कुल 392 रन पूरे कर लिए हैं। इस प्रदर्शन के दम पर वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Virat Kohli — still ruling IPL
Abhishek sharma, Head, Yashavi, Rachin, Klassen, Harry brook, Shreyas Iyer, jos butler, KL rahul, Nicolas Pooran—and so many others
But the one who is more closer to Orange cap is
VIRAT KOHLI pic.twitter.com/Glgb4chXlR
— alphaaffairsf2f (@alphaaffairsf2f) April 25, 2025
सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन
तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार की थी। वह मैच नंबर सात से लेकर मैच नंबर 39 तक शीर्ष पर बने हुए थे, लेकिन कुछ कमजोर पारियों की वजह से फिलहाल उनके नौ मैचों में 377 रन हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव इस सीज़न में एक भी बार फ्लॉप नहीं हुए हैं। उन्होंने नौ पारियों में 373 रन बनाए हैं और चौथे स्थान पर हैं। उनके स्कोर रहे हैं: 29, 48, 27*, 67, 28, 40, 26, 68* और 40*।
Virat Kohli — still ruling IPL
Abhishek sharma, Head, Yashavi, Rachin, Klassen, Harry brook, Shreyas Iyer, jos butler, KL rahul, Nicolas Pooran—and so many others
But the one who is more closer to Orange cap is
VIRAT KOHLI pic.twitter.com/Glgb4chXlR
— alphaaffairsf2f (@alphaaffairsf2f) April 25, 2025
IPL 2025 : जायसवाल की जबर्दस्त वापसी
GT के जॉस बटलर और RCB के खिलाफ 19 गेंदों में 49 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल दोनों 356 रन के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। हालांकि बटलर ने जायसवाल की तुलना में एक पारी कम खेली है। जायसवाल की शुरुआत धीमी रही थी, लेकिन उन्होंने अपनी पिछली चार पारियों में 75, 51, 74 और 49 रन बनाकर जबरदस्त वापसी की है।
RCB domination in the race for the caps!
Virat Kohli – 2nd in the Orange Cap standings
Josh Hazlewood – 2nd in the Purple Cap race
King with the bat, Hazlewood with the ball!Read more –https://t.co/tI3lsseMwM#ViratKohli #JoshHazlewood #OrangeCap #PurpleCap #RCBvsRR #RCB #IPL pic.twitter.com/105b2IiGHd
— CrickTab (@crick_tab) April 25, 2025
IPL 2025 : पर्पल कैप की रेस भी दिलचस्प
IPL 2025 में पर्पल कैप की रेस भी उतनी ही दिलचस्प होती जा रही है। GT के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा अब तक आठ मैचों में 16 विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं। हालांकि RCB के जोश हेज़लवुड ने भी 16 विकेट लेकर उनकी बराबरी कर ली है। RR के खिलाफ हालिया मुकाबले में हेज़लवुड ने 33 रन देकर चार विकेट लिए। बावजूद इसके वह इकॉनमी रेट और औसत में प्रसिद्ध कृष्णा से थोड़ा पीछे हैं, इसलिए फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं।
CSK vs SRH : ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, जानिए पिच रिपोर्ट
7 गेंदबाजों के खाते में 12-12 विकेट
उनके बाद सात गेंदबाज़ ऐसे हैं, जिन्होंने 12-12 विकेट लिए हैं। इन खिलाड़ियों में GT के आर साई किशोर और मोहम्मद सिराज, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कुलदीप यादव, मुंबई इंडियंस (MI) के हार्दिक पंड्या, LSG के शार्दुल ठाकुर और RCB के क्रुणाल पंड्या शामिल हैं। खास बात ये है कि कुलदीप यादव की इकॉनमी रेट 6.50 और नूर अहमद की 7.66 है, जो इस सूची में बाकी गेंदबाज़ों की तुलना में बेहतर मानी जा रही है।