मुंबई। IPL 2025 की शुरुआत शनिवार, 22 मार्च से होने जा रही है। ओपनिंग मैच पिछली चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। ओपनिंग मैच और फाइनल, दोनों ही मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले जाएंगे।
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ’IPL 2025 का पूरा शेड्यूल 1 या 2 दिन में रिलीज किया जा सकता है। फ्रेंचाइजी टीमों को अहम मैचों के बारे में बता दिया गया है। कोलकाता ने 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर खिताब जीता था। हैदराबाद में इस बार प्लेऑफ के 2 मैच खेले जाएंगे।
Rajat Patidar को सौंपी RCB की कमान, विराट ने दी बधाई, कहा- आप इसके हकदार
हैदराबाद होमग्राउंड से करेगा लीग की शुरुआत
17वें सीजन की रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद भी अपने अभियान की शुरुआत होमग्राउंड उप्पल से ही करेगी। 23 मार्च को उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा, मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें पिछले सीजन के क्वालिफायर-2 में भी भिड़ी थीं। हैदराबाद ने मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।
फाइनल कोलकाता में 25 मई को
आईपीएल में डिफेंडिंग चैंपियन टीम के होमग्राउंड पर ओपनिंग और फाइनल मैच होता है। IPL 2025 में भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दोनों अहम मैच होंगे। फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। कोलकाता में ही क्वालिफायर-2 भी होगा। वहीं पिछली रनर-अप एसआरएच के होमग्राउंड हैदराबाद में क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर खेला जाएगा। आरसीबी ने गुरुवार को ही अपने नए कप्तान की जानकारी दी। मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार 18वें सीजन में टीम की कप्तानी करेंगे। केकेआर भी नए कप्तान को लेकर टूर्नामेंट खेलेगी। पिछले कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीजन पंजाब किंग्स से खेलेंगे, इसलिए केकेआर को नया कप्तान चुनना ही होगा।
IPL 2025 : आने वाला है आईपीएल का शेड्यूल, दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को बड़ा झटका!
IPL 2025 : 12 वेन्यू पर 10 टीमों के मुकाबले
10 टीमों के होम ग्राउंड के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला में भी मैच खेले जाएंगे। गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स (RR) का दूसरा होमग्राउंड है, यहां टीम के 2 मैच होंगे। टीम 26 मार्च को कोलकाता और 30 मार्च को चेन्नई से यहां भिड़ेगी। धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है। यहां टीम के 3 मैच होंगे। 10 टीमों के बाकी होमग्राउंड अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मुल्लांपुर, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद हैं। यहां सीजन के बाकी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच होने हैं।
IND vs ENG : वनडे सीरीज में रिकॉर्ड्स की झड़ी, टॉप पर विराट कोहली
चेन्नई और मुंबई लीग की सबसे सफल टीमें
आईपीएल की शुरुआत 2008 में 8 टीमों के साथ हुई थी। राजस्थान ने चेन्नई को फाइनल हराकर पहले सीजन का टाइटल जीता था। 2022 में टूर्नामेंट 10 टीमों का होने लगा, तब से लगातार 10 टीमें ही हिस्सा लेती हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5-5 टाइटल जीते हैं। कोलकाता 3 खिताब जीतकर टूर्नामेंट की तीसरी सबसे सफल टीम है। दिल्ली, बेंगलुरु, पंजाब और लखनऊ को अब तक एक भी खिताब नहीं मिला है। देखना रोचक होगा कि IPL 2025 का खिताब किसके नाम होता है।