IPL 2025: फ्रेंचाइजियों की मुसीबतें बढ़ाएगा BCCI, मेगा ऑक्शन में रिटेन हो सकेंगे सिर्फ 5 प्लेयर्स

0
83
IPL 2025

मुंबई। IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन साल 2025 में खेला जाएगा। उससे पहले मेगा प्लेयर ऑक्शन का आयोजन होगा जिसमें सभी 10 टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे। ऐसे में सभी की नजरें बीसीसीआई की तरफ से जारी की जाने वाली आईपीएल प्लेयर रिटेंशन पॉलिसी को लेकर टिकी हुई हैं। बीसीसीआई की तरफ से इसको लेकर जल्द ऐलान किया जा सकता है, जिसमें मेगा प्लेयर ऑक्शन का आयोजन इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर महीने की शुरुआत में कराया जा सकता है। वहीं बीसीसीआई इस बार रिटेंशन पॉलिसी को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों को एक बड़ा झटका भी दे सकती है।

USA vs UAE: अमेरिका के लिए मिलिंद कुमार की ऐतिहासिक पारी, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

सिर्फ 5 रिटेंशन की मिलेगी छूट 

बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 5 प्लेयर्स को रिटेन करने छूट मेगा प्लेयर ऑक्शन से पहले मिल सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल फ्रेंचाइजी 5 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं लेकिन ये अभी साफ नहीं है कि उसमें उन्हें कितने भारतीय और विदेशी प्लेयर्स को रिटेन करने की छूट मिली है। साल 2022 में जब मेगा प्लेयर ऑक्शन हुआ था तो उस समय सभी फ्रेंचाइजियों को बीसीसीआई की तरफ से अधिकतम 4 प्लेयर्स को रिटेन करने की छूट मिली थी जिसमें 3 से अधिक भारतीय या फिर 2 विदेशी प्लेयर्स की ही छूट मिली थी। वहीं इस बार बीसीसीआई IPL 2025 के मेगा प्लेयर ऑक्शन में एक बड़ा नियम राइट टू मैच यानी आरटीएम को हटा सकती है जो सभी फ्रेंचाइजियों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

ENG vs AUS: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चखाया हार का स्वाद, तीसरे वन डे में 46 रनों से दी मात

रोहित शर्मा सहित कई बड़े खिलाड़ियों में हो सकता है हेर-फेर

बता दें कि IPL 2025 को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन की अभी तारीख सामने नहीं आई है। वहीं इस बार के मेगा ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ियों के साथ हेर-फेर देखने को मिल सकता है। 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सबसे बड़ा हेर-फेर रोहित शर्मा के रूप में देखने को मिल सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिलीज कर देगी और हिटमैन लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ जाएंगे। इसके अलावा केएल राहुल को लेकर भी कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोडक़र रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि रोहित और केएल राहुल पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Women T20 World Cup : यहां देखिए सभी टीमों की स्क्वाड और ग्रुप की जानकारी

पुराने खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू भी सुनिश्चित होगी

इस मेगा प्लेयर ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई के मुख्यालय में 31 जुलाई को सभी 10 फ्रेंचाइजियों की मीटिंग हुई थी, जिसमें रिटेंशन पॉलिसी को लेकर भी चर्चा हुई थी। इसी के बाद अब बीसीसीआई कम से कम 5 प्लेयर को रिटेन करने की अनुमति दे सकता है, जिससे IPL 2025 में फ्रेंचाइजियों को उनके पुराने प्लेयर्स को रिटेन करने का मौका मिल जाएगा और इससे उनकी ब्रांड वैल्यू भी सुनिश्चित रहेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को मिल सकता है।