सिडनी। IPL 2025 : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। जॉनसन का मानना है कि मौजूदा भारत-पाकिस्तान तनावपूर्ण हालातों के बीच विदेशी खिलाड़ियों का शेष IPL मैचों के लिए भारत लौटना समझदारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए खिलाड़ियों को पैसों से ज़्यादा अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। जॉनसन ने विदेशी क्रिकेटरों को चेताया कि उन्हें अपने फैसलों में सतर्कता बरतनी चाहिए और मौजूदा राजनीतिक स्थिति को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए।
IPL 2025 : पंगा खत्म, अब दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान
‘खिलाड़ियों को अपने निर्णय लेने का अधिकार’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने अपने कॉलम में लिखा है कि खिलाड़ियों को अपनी सुरक्षा को सबसे पहले रखना चाहिए। ‘वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ अखबार में प्रकाशित कॉलम में उन्होंने कहा,
“क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों को अपने निर्णय लेने का अधिकार दिया है, लेकिन उनके लिए सही विकल्प चुनना मुश्किल हो सकता है। क्रिकेट में इन दिनों बहुत ज़्यादा पैसे खर्च हो रहे हैं, लेकिन यह अब भी एक खेल ही है और इस सप्ताह आईपीएल के स्थगन के बाद यह मुद्दा और चर्चा में आ गया है।”
जॉनसन ने आगे लिखा,
“अगर मुझे फैसला लेना होता कि मैं भारत वापस जाऊं और IPL 2025 पूरा करूं या नहीं, तो मेरे लिए यह फैसला आसान होता। मैं इसका जवाब ‘नहीं’ में देना पसंद करता। ज़िंदगी और सुरक्षा सबसे अहम होती है, पैसे नहीं।”
Cricket: कोचिंग कैंप में निखर रहा प्रतिभाओं का हुनर, तैयार हो रहे रोहित-कोहली
आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं जॉनसन
मिचेल जॉनसन इस समय IPL 2025 में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने 2013 से 2018 के बीच आईपीएल में 54 मुकाबले खेले थे। ऐसे में अब आईपीएल से बाहर रहकर आईपीएल पर उनकी टिप्पणी बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेटर्स को नागवार गुजर रही है। इंडियन क्रिकेट फैंस भी इसे लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे हैं।
जॉनसन का ये बयान वैसे भी हकीकत से कोसों दूर है क्योंकि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग होने के साथ ही सबसे सुरक्षित लीग भी मानी जाती है। इसके अलावा बीसीसीआई और खुद भारत सरकार इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा के प्रति अत्यंत गंभीर रहते हैं। इसका उदाहरण हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के समय दिखाई भी दिया। जब चलते हुए मैच को रोककर लीग को स्थगित कर दिया गया था।