मुंबई। MI vs SRH के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। लक्ष्य को देखते हुए मुंबई की जीत आसान मानी जा रही थी लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजोें ने मुंबई को आखिरी ओवर्स में एक-एक रन के लिए तरसा दिया। एक बार तो लगने लगा था कि उलटफेर तो नहीं हो जाएगा। लेकिन अंततः जीत मुंबई को ही मिली।
Kanni Thahryamal Trophy : माय ऑन स्कूल ने सेंट एंसलम को रौंदा, संस्कार ने सेंट जेवियर को दी शिकस्त
मुंबई को मिला 163 रनों का लक्ष्य
MI vs SRH मुकाबले में हैदराबाद द्वारा मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने तेज शुरुआत की। ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 16 गेंदों में 26 रन बनाए। यह IPL 2025 में रोहित का अब तक का सर्वोच्च स्कोर रहा। उनके साथ रायन रिकल्टन ने 31 रन बनाए।
Women’s Kabaddi World Cup 2025 बिहार में 1 जून से, 14 देशों में खिताबी भिड़ंत
MI vs SRH : सूर्यकुमार और जैक्स ने दिलाई राहत
मुंबई ने जब दो शुरुआती विकेट गंवाए, तब सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स ने पारी को संभालते हुए 52 रनों की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी ने जीत की नींव रखी। सूर्यकुमार ने 26 रन बनाए जबकि जैक्स ने 36 रनों की उपयोगी पारी खेली। हालांकि दोनों बल्लेबाज 7 रन के भीतर अपना विकेट गंवा बैठे।
Sanju samson: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, IPL 2025 से बाहर हो सकते हैं कप्तान
अंतिम ओवरों में भी रहा रोमांच बरकरार
128 रनों पर चौथा विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया और 34 रनों की साझेदारी की। जब जीत के लिए केवल 1 रन चाहिए था, तब हार्दिक 21 रन बनाकर आउट हो गए।
MI ने 17.1 ओवर तक स्कोर को SRH के बराबर कर लिया था। इसके बाद अगला रन बनाने में टीम को 7 गेंदें लग गईं और इस दौरान दो अहम विकेट भी गिर गए। आखिरकार 19वें ओवर की पहली गेंद पर तिलक वर्मा ने जीशान अंसारी की गेंद पर चौका जड़कर MI vs SRH के रोमांचक मुकाबले में टीम को जीत दिला दी।