IPL 2025 : मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से धोया, रोहित का लगातार दूसरा अर्धशतक

114
IPL 2025, MI vs SRH, Mumbai beat Hyderabad by 7 wickets, Rohit scores second half-century, Latest Sports update
Advertisement

हैदराबाद । IPL 2025 के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस का विजय रथ थमने का नाम नहीं ले रहा। टीम ने MI vs SRH मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से शिकस्त देकर लगातार चौथी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में जगह बना ली।

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने अनुभव का जलवा दिखाया और लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया। वहीं, तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने हैदराबाद की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

RCA एडहॉक कमेटी में तालिबान राज, बिहाणी पर खींवसर के गंभीर आरोप, जमकर सिर फुटव्वल

पहले बल्लेबाज़ी कर बिखरी हैदराबाद 

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL 2025 के इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने गेंदबाज़ी चुनी। इस फैसले को ट्रेंट बोल्ट और बाकी गेंदबाज़ों ने पूरी तरह सही साबित किया। सनराइजर्स ने महज़ 35 रन के भीतर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद हेनरिक क्लासन और अभिनव मनोहर ने पारी को संभाला और 99 रनों की अहम साझेदारी की, जिसकी बदौलत टीम 143 रनों तक पहुंच सकी।

RCA : जोधपुर जिला क्रिकेट संघ की नई कार्यकारिणी घोषित, धनंजय सिंह अध्यक्ष निर्वाचित

मुंबई की तेज़ शुरुआत, 16वें ओवर में ही जीत दर्ज की

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत शानदार रही। टीम ने 3 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बल्लेबाज़ी में रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी ने जीत की नींव रखी, जबकि बाकी बल्लेबाज़ों ने भी उपयोगी योगदान दिया।

Rajasthan Royals : मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान खेलेगी “पिंक प्रॉमिस” मुकाबला

ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाज़ी, पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर तक छाए रहे

मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने हैदराबाद की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पावरप्ले में ही मुंबई को बड़ी सफलताएं दिलाईं। पहले ही ओवर में बोल्ट ने ट्रैविस हेड को कैच आउट कराया, तो वहीं अगले ओवर में अभिषेक शर्मा को भी पवेलियन भेज दिया।

बोल्ट ने यहीं नहीं रुके। उन्होंने आखिरी ओवर में भी कहर बरपाते हुए अभिनव मनोहर और कप्तान पैट कमिंस का विकेट झटका। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए और IPL 2025 के इस अहम मुकाबले में मैन ऑफ द मैच के प्रबल दावेदार बन गए।

IPL 2025: जयपुर में IPL आयोजन पर जीएसटी चोरी का आरोप

🏆 IPL 2025: मुंबई की जीत में इनकी अहम भूमिका

1. रोहित शर्मा – आक्रामक शुरुआत के सूत्रधार

143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा ने दमदार शुरुआत दी। उन्होंने IPL 2025 में लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतक जमाया और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से टीम को जीत की राह पर डाल दिया। उनकी पारी ने SRH के गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया।

2. मिचेल सैंटनर – रन रोकने में माहिर

मिडिल ओवर्स में गेंदबाज़ी करने उतरे मिचेल सैंटनर ने भले ही कोई विकेट न लिया हो, लेकिन उनकी कसी हुई लाइन-लेंथ ने SRH की रफ्तार थाम दी। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च किए और हेनरिक क्लासन व अभिनव मनोहर को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

Team India : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा मई में, मिडिल ऑर्डर पर असमंजस में चयन समिति

3. दीपक चाहर – नई गेंद से असरदार स्पेल

मैच की शुरुआत में दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने पावरप्ले में कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए और दो अहम विकेट – ईशान किशन और नीतीश रेड्डी – झटके। उनकी स्विंग और नियंत्रण ने हैदराबाद की बल्लेबाज़ी को शुरुआती झटका दिया।