MI vs DC मैच पर बारिश का साया, मैच रद्द हुआ तो ये होगी प्लेऑफ की गणित

135
IPL 2025, MI vs DC match Preview, weather forecast, Rainfall, Pitch report, Latest Sports Update
Advertisement

मुंबई। MI vs DC : IPL 2025 के प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम कौन सी होगी? इस बात का निर्णय आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले से तय होना है। लेकिन मैच से पहले एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। मुंबई में आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। MI vs DC मैच के दौरान बारिश की संभावना 80 फीसदी है। ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच नहीं खेला जा सकता तो क्या होगा? हालांकि बीसीसीआई ने नियमों में बदलाव करते हुए खेल के समय में अतिरिक्त एक घंटा जोड़ा है। लेकिन अगर मैच ही नहीं हुआ तो समकीरण क्या होंगे।

Vaibhav Suryavanshi ने क्रिकेट इतिहास में बना दिया महारिकॉर्ड, बदल दी राजस्थान की खेल तकनीक

बारिश का खलल बिगाडे़गा समीकरण

मुंबई और दिल्ली दोनों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि ये दोनों टीमों प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। अगर मुंबई यह MI vs DC मुकाबला जीतने में सफल रही तो वो सीधे क्वालिफाई कर लेगी और दिल्ली का सफर थम जाएगा। हालांकि, बारिश में मुकाबला धुलने पर प्लेऑफ के समीकरण बदल जाएंगे। मुंबई के फिलहाल 12 मैचों में 14 अंक हैं, जबकि दिल्ली के इतने ही मैचों में 13 अंक हैं।

IPL 2025: आगामी मैचों पर बारिश का साया, लेकिन BCCI लाया नया नियम; मजा नहीं होगा खराब

ऐसे बदल सकती है अंक गणित

अगर वानखेड़े स्टेडियम पर बुधवार को होने वाला MI vs DC मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। ऐसे में मुंबई के 15 और दिल्ली के 14 अंक होंगे। इस स्थिति में दिल्ली को अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा और यह प्रार्थना करनी होगी कि पंजाब किंग्स भी मुंबई इंडियंस को हरा दे। इससे मुंबई के 15 अंक ही रहेंगे और दिल्ली 16 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी। वहीं, MI vs DC मैच रद्द होने पर मुंबई को पंजाब के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला जीतना होगा जिससे वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी और फिर भले ही दिल्ली पंजाब के खिलाफ कितनी भी बड़ी जीत दर्ज कर ले वो प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकेगी।

RCA में जारी शह-मात का खेल, बिहाणी ने थमाया अब धनंजय को नोटिस, कर्मचारी ही कर रहे ठेकेदारी!

क्या हैं आईपीएल के नए नियम

IPLने मंगलवार को नए नियम बनाए थे जिसके तहत 20 मई से आईपीएल के शेष ग्रुप चरण के मुकाबले और प्लेऑफ के लिए अतिरिक्त एक घंटा का समय रखा गया है। इसका मतलब यह है कि अब मैच का कटऑफ टाइम 11 बजकर 56 मिनट होगा। पहले बारिश होने की स्थिति में कटऑफ टाइम रात 10.56 था। अब 11 बजकर 56 मिनट तक पांच ओवर का मुकाबला शुरू कराया सकता है जिससे मैच किसी तरह खत्म हो।

Share this…