MI vs CSK : सीजन में दूसरी बार हाई-वोल्टेज महामुकाबला, धोनी से हिसाब चुका पाएंगे रोहित!

89
IPL 2025, MI vs CSK, High-voltage match, Playing XI, head to head, pitch report, Latest Sports update
Advertisement

मुंबई। MI vs CSK : IPL 2025 में आज दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक टक्कर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगी। सीजन में यह दोनों दिग्गज टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले खेले गए मुकाबले में CSK ने MI को 5 विकेट से मात दी थी।

अगर आज के MI vs CSK मैच में चेन्नई की टीम हार जाती है, तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है। अब तक खेले गए 7 मैचों में से CSK ने केवल 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 5 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के लिए भी यह मैच काफी अहम होगा। टीम ने अब तक 7 में से 3 मैच जीते हैं और 4 बार हार का सामना किया है। ऐसे में इस मैच की हार उनके लिए भी मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

PBKS vs RCB : सीजन में दूसरी बार पंजाब से भिड़ेगी आरसीबी, ये हो सकती है पॉसिबल प्लेइंग XI

मैच डिटेल्स: MI vs CSK

विवरण जानकारी
मैच मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स
मुकाबला नंबर 38वां
तारीख 20 अप्रैल 2025
स्थान वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
टॉस शाम 7:00 बजे
मैच शुरू शाम 7:30 बजे

मुंबई का पलड़ा भारी, चेन्नई के खिलाफ अब तक 21 जीत

MI vs CSK के बीच IPL की राइवलरी काफी रोचक रही है। अब तक इन दोनों टीमों के बीच 40 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 21 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है, जबकि 19 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है। इस आंकड़े से साफ है कि मुंबई का पलड़ा चेन्नई के खिलाफ थोड़ा भारी है।

RR vs LSG : लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 2 रन से हराया

दोनों टीमें हैं IPL की सबसे सफल, 5-5 खिताबों के साथ

मुंबई और चेन्नई दोनों ही लीग की सबसे सफल टीमें हैं, जिनके नाम 5-5 IPL खिताब हैं। हालांकि, चेन्नई का मुंबई के होम ग्राउंड पर रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा। दोनों टीमें यहां 12 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिनमें से 7 बार मुंबई ने जीत हासिल की है, जबकि 5 बार चेन्नई को सफलता मिली है।

DC vs GT : गुजरात ने दिल्ली को दी 7 विकेट से शिकस्त, बटलर के धमाकेदार 97 रन

फाइनल में चार बार भिड़ी हैं दोनों टीमें

मुंबई और चेन्नई की राइवलरी IPL फाइनल में भी देखने को मिली है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक चार बार फाइनल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से मुंबई ने तीन बार जीत हासिल की, जबकि चेन्नई को सिर्फ एक बार सफलता मिली। यही कारण है कि इन दोनों टीमों की भिड़ंत IPL के सबसे रोमांचक और सबसे ज्यादा बार होने वाली फाइनल जंग बन गई है।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : रयान इंटरनेशनल की बड़ी जीत, वरदान शर्मा का तूफानी शतक

MI vs CSK: टॉप स्कोरर और टॉप विकेट टेकर

खिलाड़ी टीम मैचों की संख्या रन/विकेट प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस (MI) 7 265 रन 7 मैचों में 265 रन, MI के टॉप स्कोरर
तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस (MI) 7 231 रन 7 मैचों में 231 रन, दूसरे नंबर के टॉप स्कोरर
हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस (MI) 6 11 विकेट 6 मैचों में 11 विकेट, MI के टॉप विकेट टेकर
रचिन रवींद्र चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 7 186 रन 7 मैचों में 186 रन, CSK के टॉप स्कोरर
नूर अहमद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 7 12 विकेट 7 मैचों में 12 विकेट, CSK के टॉप विकेट टेकर

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ीं, क्या पैट कमिंस छोड़ेंगे टूर्नामेंट?

पॉसिबल प्लेइंग-12: MI vs CSK

मुंबई इंडियंस (MI) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
हार्दिक पंड्या (कप्तान) एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
रायन रिकेलटन शेख रशीद
विल जैक्स रचिन रवींद्र
सूर्यकुमार यादव राहुल त्रिपाठी
तिलक वर्मा विजय शंकर
नमन धीर रवींद्र जडेजा
मिचेल सैंटनर जैमी ओवर्टन
दीपक चाहर अंशुल कम्बोज
ट्रेंट बोल्ट नूर अहमद
जसप्रीत बुमराह खलील अहमद
कर्ण शर्मा मथीश पथिराना
रोहित शर्मा शिवम दुबे