IPL 2025 : गिल और सुदर्शन की जोड़ी आज तोड़ सकती है IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

168
IPL 2025, Match 67, GT vs CSK, Shubman Gill, Sai Sudharsan, highest record of IPL, Latest Sports Update
Advertisement

अहमदाबाद। IPL 2025 : गुजरात टाइटंस आज अपना आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले दो बातें साफ हैं। पहली ये कि सीएसके IPL 2025 से बाहर हो चुकी है और दूसरी ये कि गुजरात प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ऐसे में आज की जीत से असर पड़ेगा गुजरात टाइटंस पर। गुजरात आज का मैच जीतकर टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी। ऐसे में उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो अवसर मिलेंगे। वहीं आज के मैच में एक बड़ा इतिहास भी रच सकता है और ये इतिहास रचेंगे गुजरात के ओपनर्स शुभमन गिल और साई सुदर्शन।

GT vs CSK : गुजरात का आखिरी लीग मैच, आज जीती तो टॉप 2 में पक्की होगी जगह

गिल और सुदर्शन के पास इस मैच में एक ऐसा मुकाम हासिल करने का मौका होगा, जिसका सपना हर क्रिकेटर देखता है। ये IPL 2025 की सबसे कामयाब ओपनिंग जोड़ी है। ऑरेंज कैप की रेस में सुदर्शन टॉप पर हैं और गिल दूसरे नंबर पर। लेकिन सवाल ये है कि क्यो ये जोड़ी आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब ओपनिंग जोड़़ी भी बन सकती है।

Cricket : जालोर-भीनमाल में RCA के कोच संभालेंगे शिविर में कोचिंग का जिम्मा

🌟 13 पारियों में 885 रन, औसत 73.8 और स्ट्राइक रेट 160 

IPL 2025 में शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया है जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर अब तक 13 पारियों में 885 रन जोड़ लिए हैं। यह सिर्फ रन नहीं, बल्कि उस निरंतरता और आक्रामकता का प्रमाण है जो किसी भी टीम को मैच जिताने के लिए चाहिए होती है।

इनका औसत रहा है 73.8 और स्ट्राइक रेट 160, जो किसी भी ओपनिंग जोड़ी के लिए असाधारण है। इस दौरान इस जोड़ी ने चार अर्धशतकीय और तीन शतकीय साझेदारियां की हैं।

Soft Tennis Association : डीडवाना-कुचामन सॉफ्ट टेनिस संघ की नई कार्यकारिणी गठित

बन सकती है आईपीएल की सबसे कामयाब जोड़ी

IPL में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड 2016 में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने बनाया। दोनों ने मिलकर 939 रन सीजन में जोड़े थे। साल 2023 में विराट कोहली ने फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर 939 रनों के उस आंकड़े की बराबरी कर ली। अब सुदर्शन और गिल 13 पारियों में 885 रन अपने खाते में जोड़ चुके हैं। सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें अभी 54 रन और बनाने हैं।

IPL 2025 : रजत पाटीदार और पैट कमिंस पर भारी जुर्माना, टीमों के खिलाड़ियों पर भी गाज

हालांकि पिछले मुकाबलों को देखा जाए तो सुदर्शन और गिल के लिए ऐसा करना मुश्किल नहीं है। बल्कि यूं कहें कि नया रिकॉर्ड बनना तय है, तो गलत नहीं होगा। दोनों ने मिलकर आईपीएल 2024 में सीएसके के खिलाफ 210 रनों की साझेदारी की थी। IPL 2025 में भी दिल्ली के खिलाफ दोनों 205 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। लिहाजा फैंस को उम्मीद होगी कि आज ही ये दोनों खिलाड़ी इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करें।

Share this…