IPL 2025 : पंजाब के सामने कोलकाता की चुनौती, ये हो सकती है प्लेइंग 11

105
IPL 2025, Match 44, KKR vs PBKS, Playing 11 prediction, Head to Head, Latest Sports update
Advertisement

कोलकाता: IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 44वें मुकाबले (KKR vs PBKS) में आज, 26 अप्रैल को गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

श्रेयस अय्यर ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उनका तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया था और टीम का एक दशक लंबा इंतजार खत्म किया था। हालांकि, हैरानी की बात यह रही कि IPL 2025 की मेगा नीलामी से पहले केकेआर फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया। इसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) ने श्रेयस अय्यर को खरीदा और अपनी टीम का कप्तान बना दिया।

IPL 2025: CSK की सभी उम्मीदें धराशायी, प्लेऑफ की रेस से बाहर; SRH की दौड़ अभी बाकी

IPL 2025 : अय्यर के नेतृत्व में चमकी पंजाब किंग्स

श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में शानदार संतुलन दिखाया है। टीम की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर विभाग में सुधार नजर आया है। लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन और शिखर धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने भी अय्यर की कप्तानी में शानदार योगदान दिया है। वहीं गेंदबाजी में कागिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने विपक्षी टीमों पर दबाव बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

KKR vs PBKS: आज प्लेऑफ की रेस में बने रहने का मुकाबला, दोनों टीमें झोकेंगी जी जान

केकेआर की बल्लेबाजी चली ना गेंदबाजी

पंजाब की टीम IPL 2025 में आत्मविश्वास से भरी हुई है और हर मैच में आक्रामक रवैया अपना रही है। दूसरी ओर, केकेआर की टीम लगातार असंतुलित नजर आई है। ना बल्लेबाजी में निरंतरता दिख रही है और ना ही गेंदबाजी में धार। रहाणे भले ही एक अनुभवी बल्लेबाज हैं, लेकिन कप्तानी का भार उनके खेल पर भी असर डालता दिख रहा है।

आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है। जहां KKR जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी, वहीं पंजाब किंग्स जीत के साथ अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल की जीत में देवांग का तहलका, जयश्री ग्लोबल भी जीती

🏏 IPL 2025 : KKR vs PBKS संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पंजाब किंग्स (PBKS)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर) प्रभसिमरन सिंह
सुनील नारायण प्रियांश आर्य
अजिंक्य रहाणे (कप्तान) श्रेयस अय्यर (कप्तान)
अंगकृष रघुवंशी जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)
वेंकटेश अय्यर नेहल वढेरा
रिंकू सिंह शशांक सिंह
आंद्रे रसेल मार्कस स्टोइनिस
मोइन अली / रोवमैन पॉवेल मार्को जानसन
रमनदीप सिंह जेवियर बार्टलेट
वरुण चक्रवर्ती अर्शदीप सिंह
हर्षित राणा युजवेंद्र चहल
वैभव अरोड़ा हरप्रीत बराड़ / विशाख विजयकुमार

 

Share this…