लखनऊ। IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट का 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते ये उल्लंघन लगा है। इस सीजन में यह तीसरा मौका है जबकि एलएसजी पर जुर्माने की गाज गिरी है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत पर भारी जुर्माना तो ठोका गया है लेकिन उन्हें मैच बैन से छूट मिल गई।
Thailand Open Boxing : क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे भारत के 5 मुक्केबाज, मिशन गोल्ड पर नजर
खिलाड़ियों पर भी लगा जुर्माना
पंत के अलावा, LSG के प्लेइंग इलेवन में शामिल अन्य 11 खिलाड़ियों पर भी 12 लाख रुपए या मैच फीस का 50% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है। यह दर्शाता है कि IPL गवर्निंग काउंसिल स्लो ओवर रेट को लेकर टीम को सामूहिक रूप से जिम्मेदार ठहराती है।
Norway Chess 2025 : कार्लसन के बाद अब हमवतन अर्जुन एरिगैसी से भी हारे डी गुकेश
IPL 2025 नियम में बड़ा बदलाव
IPL 2025 से पहले नियमों में बदलाव किया गया था, जिसके तहत अब तीसरे अपराध पर कप्तान को सीधे बैन नहीं किया जाता, बल्कि उच्चतम स्तर का आर्थिक दंड लगाया जाता है। इसका सीधा लाभ ऋषभ पंत को मिला। वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या IPL 2024 में तीसरी बार अपराध करने पर बैन हुए थे और इस सीजन का पहला मैच नहीं खेल सके।