LSG vs MI : शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी ने पलटा मैच, आवेश खान ने रचा क्लाइमैक्स

86
IPL 2025, LSG vs MI, Shardul Thakur, Avesh Khan
Advertisement

लखनऊ । LSG vs MI : IPL 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हराकर रोमांच की सारी हदें पार कर दीं। एक समय तक मुंबई जीत की स्थिति में थी, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने 19वें ओवर में सिर्फ 7 रन देकर LSG vs MI मैच का पासा पलट दिया।

PBKS vs RR: टेबल टॉपर पंजाब से होगी राजस्थान की टक्कर, आंकड़ों में RR भारी

🔥 शार्दुल ठाकुर का 19वां ओवर

गेंद रन घटनाक्रम
1st 1 रन स्ट्राइक रोटेशन
2nd 0 रन डॉट बॉल
3rd 1 रन दबाव बढ़ता गया
4th 2 रन हल्का रिलीफ
5th 1 रन विकेट की तलाश
6th 2 रन कुल 7 रन

इस ओवर के दौरान मुंबई इंडियंस ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया – तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट किया गया। तिलक ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए, जो T20 के हिसाब से धीमी पारी मानी गई। आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे। कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे, लेकिन आवेश खान ने दबाव को बखूबी हैंडल करते हुए सिर्फ 9 रन दिए और मैच को लखनऊ की झोली में डाल दिया।

CSK vs DC: आज डबल हेडर का पहला मुकाबला ही धमाकेदार, दिल्ली से भिड़ेंगे धोनी के धुरंधर

LSG vs MI मुकाबले की हाईलाइट्स

  • हार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिए।
  • सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए 67 रनों की पारी खेली लेकिन यह टीम को जिताने के लिए नाकाफी साबित हुआ।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया।
  • लखनऊ ने पहले खेलते हुए मिचैल मार्श (60 रन, 31 गेंद) और एडेन मार्करम (53 रन, 38 गेंदों) की पारियों की बदौलत 203/8 का स्कोर खड़ा किया था।

IPL 2025: कगिसो रबाडा निजी कारणों से साउथ अफ्रीका लौटे, GT को बड़ा झटका

  • जवाब में लखनऊ की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच द‍िग्वेश राठी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया, उनके इसी स्पेल ने मुंबई की टीम पर ब्रेक लगा दिया। उनकी टाइट बॉलिंग से ही लखनऊ ने मुंबई को 204 रन का टारगेट हासिल नहीं करने दिया। दिग्वेश ने ही नमन धीर का बड़ा विकेट भी लिया।
  • मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। फिर बैटिंग में 16 गेंद पर 28 रन भी बनाए, लेकिन उनका ये स्कोर LSG vs MI मैच में टीम की जीत के लिए काफी नहीं रहा।