कोलकाता। KKR vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टाटा आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला शानदार अंदाज में जीत लिया। टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर तीन साल बाद इस टीम के खिलाफ जीत दर्ज की। आरसीबी के लिए यह जीत खास रही क्योंकि लगातार चार हार के बाद उन्हें सफलता मिली। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए KKR vs RCB मुकाबले में आरसीबी ने 175 रनों के लक्ष्य को महज 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। कप्तान रजत पाटीदार ने 34 रन बनाए, जबकि फिल सॉल्ट ने 56 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
And the IPL 2025 opener belonged to RCB 🔥
A dominant win against the defending champions https://t.co/RZC1P0ruAK | #KKRvRCB pic.twitter.com/GqM9VavekX
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 22, 2025
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार 56 रनों की पारी खेली, जबकि सुनील नरेन (44) और अंगकृष रघुवंशी (30) ने अहम योगदान दिया। आरसीबी की गेंदबाजी प्रभावी रही। क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट झटके, जबकि जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले। यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।
कोहली का रिकॉर्ड 56वां अर्धशतक, सॉल्ट का भी पचासा
KKR vs RCB मुकाबले में आरसीबी के लिए विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने अर्धशतकीय पारी खेलीं। इस पारी के दौरान विराट कोहली ने महज 30 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए। ये कोहली के आईपीएल करियर का 56वां अर्धशतक रहा। इस दौरान कोहली ने केकेआर के खिलाफ एक हजार रन का आंकड़ा भी पूरा कर लिया। इससे पहले फिल सॉल्ट ने भी आरसीबी के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। सॉल्ट 56 रन बनाकर वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए। सॉल्ट और कोहली ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की।
The chase master at work 🫡
FIFTY 🆙 for Virat Kohli as he continues to entertain Kolkata with his batting masterclass ✨
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/Icfo35EvJs
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
First fifty in ❤ for Phil Salt #RCB‘s newest recruit with a fiery innings so far in the chase 🔥
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB pic.twitter.com/cMQ5a56Juy
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
पावरप्ले में बेंगलुरु 80/0, साल्ट-कोहली का धमाका
175 रनों का पीछा कर रही RCB को शानदार शुरूआत मिली। ओपनर फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने केकेआर के गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। पावरप्ले के 6 ओवर्स में दोनों ने मिलकर 80 रन बटोरे। कोलकाता से इम्पैक्ट प्लेयर वैभव अरोड़ा ने पहला ओवर फेंका। वे अंगकृष रघुवंशी की जगह मैदान में उतरे। पारी के तीसरे ओवर में साल्ट और कोहली ने 20 रन बटोरे। वैभव अरोड़ा के इस आवेर में दोनों ने मिलकर 4 बाउंड्री लगाई। इसमें एक छक्का और 3 चौके शामिल रहे। आईपीएल के इस KKR vs RCB ओपनिंग मैच के चौथे ओवर में ही दोनेां ने फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली। सॉल्ट ने वरुण चक्रवर्ती के ओवर में लगातार चार बाउंड्री लगाई और बेंगलुरु का स्कोर 50 पार पहुंच गया।
Innings Break!#RCB with a strong comeback after #KKR started well 👏👏
Who is winning the season opener – 💜 or ❤️
Chase on the other side ⌛️
Scorecard ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @KKRiders | @RCBTweets pic.twitter.com/mu4Ws78ddA
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
KKR vs RCB : कोलकाता ने दिया 175 रनों का लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ टाटा IPL 2025 के उद्घाटन मुकाबले में 175 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। ईडेन गार्डन्स में खेले जा रहे इस KKR vs RCB मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
IPL 2025 में पहली बार दिखेगा बहुत कुछ, नए बदलावों से चरम पर रोमांच
केकेआर की शुरुआत खराब रही, जब जोश हेजलवुड ने पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक को महज चार रन पर आउट कर दिया। हालांकि, इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। रहाणे ने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 31 गेंदों में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, नरेन ने 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
What a strong powerplay 💥
Captain Ajinkya Rahane 🤝 Sunil Narine #KKR at 60/1
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQ63P#TATAIPL | #KKRvRCB | @KKRiders pic.twitter.com/Ev7ukKZmOl
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
हालांकि, इनके आउट होने के बाद केकेआर की पारी लड़खड़ा गई और उन्होंने लगातार विकेट गंवाए। अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन बनाए, जबकि वेंकटेश अय्यर (6), आंद्रे रसेल (4), हर्षित राणा (5) ज्यादा योगदान नहीं दे सके। अंत में रमनदीप सिंह (6) और स्पेंसर जॉनसन (1) नाबाद रहे, जिससे टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए।
KKR vs RCB मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया। क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके, जबकि जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को भी एक-एक सफलता मिली।
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए खुशबरी, बुमराह वापसी को तैयार; बस सर्टिफिकेट का इंतजार
मैच का संक्षिप्त विवरण (KKR vs RCB)
घटक | केकेआर (पहली पारी) |
---|---|
टॉस | आरसीबी ने जीता, गेंदबाजी चुनी |
कुल स्कोर | 174/8 (20 ओवर) |
शीर्ष बल्लेबाज | अजिंक्य रहाणे (56), सुनील नरेन (44) |
शीर्ष गेंदबाज (RCB) | क्रुणाल पांड्या (3 विकेट), जोश हेजलवुड (2 विकेट) |
IPL 2025: जो काम रोहित और हार्दिक नहीं कर सकें, उसे करेंगे सूर्या; बतौर कप्तान बड़ी जिम्मेदारी
KKR vs RCB : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: एनरिच नॉर्त्जे, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनीथ सिसोदिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडगे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह।