IPL 2025 : बारिश ने कराई रवानगी, KKR आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

72
IPL 2025, KKR eliminated of IPL playoff race, RCB top Points Table, RCB vs KKR, Latest Sports Update
Advertisement

बेंगलुरु। IPL 2025 : शनिवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाने वाला IPL 2025 का अहम मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका और अंत में मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।

MRG Chess Championship 2025 का भव्य आगाज, जयपुर में युवा शतरंज खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले, जिससे RCB 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, कोलकाता के 13 मैचों में 5 जीत और 2 बेनतीजा मैच से 12 पॉइंट्स हो गए। टीम अब हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर भी 14 पॉइंट्स तक ही पहुंचेगी, जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी नहीं है।

Roston Chase : रोस्टन चेज बने वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान

केकेआर हुई टूर्नामेंट से बाहर

गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का भी सफर समाप्त हो चुका है। लगातार अस्थिर प्रदर्शन और बारिश के कारण मिले सीमित अवसरों ने केकेआर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Cricket: भीनमाल में सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट अब 27 मई से, स्टेडियम बुक होने से बदलनी पड़ी तारीखें

📊 IPL 2025 पॉइंट्स टेबल (18 मई तक)

स्थान टीम मैच जीत अंक
1 RCB 12 8 17
2 गुजरात टाइटंस 11 8 16
3 पंजाब किंग्स 11 7 15
4 मुंबई इंडियंस 12 7 14
5 दिल्ली कैपिटल्स 11 6 13
6 कोलकाता नाइट राइडर्स 13 5 12

Share this…