Ishant Sharma पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना, IPL 2025 में BCCI की बड़ी कार्रवाई

158
IPL 2025, Ishant Sharma fined, BCCI's big action, Latest Sports update
Advertisement

मुंबई। Ishant Sharma : गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ईशांत शर्मा पर बीसीसीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। आईपीएल के नियमों को तोड़ने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (bcci) ने Ishant Sharma पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही उनको एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। ईशांत पर यह कार्रवाई गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच के दौरान हुई।

बीसीसीआई ने ईशांत शर्मा को आर्टिकल 2.2 के तहत दोषी पाया है। इसके बाद उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर भी ली है। आईपीएल के बयान में कहा गया, ’ईशांत शर्मा ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी के फैसले को मान लिया है।

IPL 2025: 18 दिन और 22 मैच, टॉप 5 टीमों के अंक बराबर; चैम्पियंस बेहाल

Ishant Sharma की खराब गेंदाजी, विकेट भी नहीं मिला

Ishant Sharma ने हैदराबाद के खिलाफ बेहद खराब गेंदबाजी की। उन्हें हैदराबाद के खिलाफ मैच में कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने 4 ओवर में 13.25 की इकोनॉमी से 53 रन दिए। उनके ओवर में 9 चौके और 1 छक्का लगा। इस वजह से वे खुद से नाराज नजर आए और गुस्से में स्टंप पर पैर मार दिया। यही कारण रहा कि आईपीएल प्रबंधन ने उन पर कार्रवाई की।

क्या कहता है BCCI का अनुच्छेद 2.2

बीसीसीआई के नियम अनुच्छेद 2.2 के दायरे में सामान्य क्रिकेट की गतिविधियों से बाहर कोई भी कार्रवाई शामिल है। जैसे विकेटों को मारना या लात मारना और कोई भी कार्रवाई जो जानबूझकर, लापरवाही से या असावधानी से विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री फेंस, ड्रेसिंग रूम के दरवाजे, दर्पण, खिड़कियां और अन्य किसी चीज को नुकसान पहुंचाती है। उदाहरण के लिए यह अपराध तब हो सकता है, जब कोई खिलाड़ी निराशा में अपना बल्ला जोर से घुमाता है और विज्ञापन बोर्ड को नुकसान पहुंचाता है।

GT vs RR: आज वर्चस्व की जंग, आंकड़ों के फेर में फंसी राजस्थान

गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को हराया

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया था। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 152 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्‌डी (31 रन) और हेनरिक क्लासन (27 रन) बनाए। गुजरात से सिराज ने 4 विकेट लिए। Ishant Sharma की टीम को जीत भले ही मिल गई लेकिन उन पर हुई कार्रवाई ने इस जीत का स्वाद फीका कर दिया।