Shubman Gill : IPL के एंग्री यंग मैन बने शुभमन गिल, मैच में दो बार अंपायर से भिड़े

287
IPL 2025, GT vs SRH, shubman gill controversy, Latest Sports update
Advertisement

अहमदाबाद। Shubman Gill : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Shubman Gill इस समय IPL 2025 में अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं। हालांकि आईपीएल में बल्ले के साथ-साथ अपने गर्म स्वभाव के लिए भी शुभमन खासी चर्चा में हैं। शुक्रवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मुकाबले में शुभमन दो बार अंपायर्स से भिड़ गए। नाराजगी इतनी रही कि टीम के कोच और साथी खिलाड़ी भी शुभमन के गुस्से को शांत नहीं कर पाए।

IPL 2025: GT की जीत ने दिया इस टीम को दोहरा झटका, अभी बाहर नहीं SRH

करीबी मामले में अंपायर ने दिया रन आउट

पहला मौका गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान आया। Shubman Gill को थर्ड अंपायर ने रन आउट दे दिया। इससे नाराज शुभमन चौथे अंपायर से भिड़ गए। इसके बाद आशीष नेहरा ने बीच बचाव किया। दरअसल, यह घटना 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी। स्ट्राइकर एंड की तरफ हर्षल पटेल ने थ्रो किया और गेंद स्टंप्स पर जा लगी। हालांकि, इसी दौरान हेनरिक क्लासेन के दस्ताने भी विकेट के पास आए और समस्या खड़ी हो गई।

IPL 2025 में स्पिनर्स की बल्ले-बल्ले, पिछले सीजन से आधे भी नहीं लगे शतक

मामला टीवी अंपायर तक पहुंचा। टीवी अंपायर को काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी करीबी मामला था। गेंद और दस्ताने दोनों एक ही समय पर स्टंप्स के करीब थे। हालांकि, टीवी अंपायर इस निर्णय पर पहुंचे कि गेंद पहले लगी स्टंप्स पर और गिल को आउट करार दिया गया। गिल दुर्भाग्यपूर्ण रूप से आउट हो गए।

GT vs SRH: टी20 में साई सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ये कारनामा किया अपने नाम

बाउंड्री पर शुभमन करने लगे बहस

मैदान से बाहर जाने के बाद Shubman Gill काफी नाराज दिखे और बाउंड्री के पास खड़े चौथे अंपायर से बहस करने लगे। इसके बाद गुजरात फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ से आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी गिल के पास पहुंचे। दोनों मिलकर गिल को समझाया और मामला शांत करवाया।

RCB vs CSK: आज टॉप स्पॉट के लिए चेन्नई से टकराएगी RCB, बदल जाएगी प्लेइंग XI

सनराइजर्स की बल्लेबाजी के दौर भी फैसले पर विवाद

दूसरा मौका सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला। पारी के 14वें ओवर की चौथी गेंद प्रसिद्ध कृष्णा ने यॉर्कर फेंकी और गेंद अभिषेक के पैड्स पर लगी। गुजरात ने इस दौरान पगबाधा की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। शुभमन ने रिव्यू लिया और रिप्ले में देखा कि गेंद का इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल है, लेकिन हिटिंग विकेट है। फील्ड अंपायर का फैसला नहीं बदला, लेकिन इससे नाराज होकर Shubman Gill अपना आपा खो बैठे और अंपायर से बहस करने लगे।

Share this…