अहमदाबाद। GT vs CSK : आईपीएल 2025 का लीग स्टेज आज अपने अंतिम डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) के साथ रोमांचक मोड़ पर है। पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा, जबकि दिन के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ेगी कोलकाता नाइट राइडर्स से।
🔥 GT vs CSK – Match 68 at Narendra Modi Stadium!
⚔️ GT must win to seal Top 2!
🟡 CSK play for pride & to honour Thala Dhoni’s captaincy farewell 💛
Final league drama incoming!#GTvsCSK #IPL2025 #ThalaDhoni #GujaratTitans #ChennaiSuperKings #12BETIndia #KnowTheGame pic.twitter.com/SGmXIPSOpI
— 12BET India Official (@12cricket_india) May 25, 2025
GT vs CSK: टॉप-2 में जगह पक्की करना चाहेगी गुजरात
-
🏟 स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
-
🕞 समय: दोपहर 3:30 बजे
-
🤝 पहली भिड़ंत: सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
गुजरात टाइटंस (GT) इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर है और GT vs CSK मुकाबले में जीत उन्हें टॉप-2 में स्थायी जगह दिला सकती है, जिससे प्लेऑफ में उन्हें अतिरिक्त मौका मिलेगा। GT vs CSK उनका आखिरी लीग मैच भी है। पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से हार झेलने के बाद टीम वापसी के इरादे से उतरेगी।
Cricket : जालोर-भीनमाल में RCA के कोच संभालेंगे शिविर में कोचिंग का जिम्मा
GT vs CSK: आमने-सामने का रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें गुजरात ने 4 और चेन्नई ने 3 मैच जीते हैं। हेड-टु-हेड रिकॉर्ड में GT फिलहाल एक जीत से आगे है।
मैच स्थल | कुल मैच | GT की जीत | CSK की जीत |
---|---|---|---|
कुल (IPL में) | 7 | 4 | 3 |
नरेंद्र मोदी स्टेडियम | 3 | 2 | 1 |
🏆 यादगार मुकाबला: IPL 2023 का फाइनल भी इन दोनों के बीच अहमदाबाद में ही खेला गया था, जिसमें CSK ने GT को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
इस GT vs CSK मुकाबले में GT जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी, जिससे उन्हें प्लेऑफ में मनचाही स्थिति मिल सके।
Soft Tennis Association : डीडवाना-कुचामन सॉफ्ट टेनिस संघ की नई कार्यकारिणी गठित
GT के स्टार खिलाड़ी और उनके सीजन प्रदर्शन
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को पॉइंट्स टेबल में शीर्ष तक पहुंचाया है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, कई खिलाड़ी व्यक्तिगत चार्ट्स में शीर्ष स्थान पर हैं।
🔥 टॉप स्कोरर: साई सुदर्शन और शुभमन गिल
गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए हैं, जो इस समय ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं। उन्होंने लगातार पारियों में टीम के लिए रन बनाए और मिडिल ऑर्डर को मजबूती दी।
टीम के कप्तान शुभमन गिल भी पीछे नहीं हैं। वे सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं और कई मैचों में टीम को मजबूत शुरुआत दिला चुके हैं।
बल्लेबाज़ | रन (मैच) | औसत | स्ट्राइक रेट |
---|---|---|---|
साई सुदर्शन | 638 (13) | 53.17 | 155.00 |
शुभमन गिल | 636 (13) | 60.10 | 156.00 |
IPL 2025 : रजत पाटीदार और पैट कमिंस पर भारी जुर्माना, टीमों के खिलाड़ियों पर भी गाज
पिच रिपोर्ट: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती रही है। इस सीजन भी विकेट पर गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में आसानी हो रही है।
✅ बल्लेबाजों को फायदा, लेकिन नई गेंद से सावधानी जरूरी
-
इस पिच पर पावरप्ले में तेज गेंदबाजों को हल्की-फुल्की स्विंग और उछाल मिलती है, जिससे शुरुआती विकेट गिर सकते हैं।
-
लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, बल्लेबाजों को रन बनाना आसान हो जाता है।
-
बाउंड्रीज़ छोटी और आउटफील्ड तेज होने के कारण यह हाई-स्कोरिंग ग्राउंड साबित हुआ है।
🔢 पिछला रिकॉर्ड: पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी
-
पिछले 6 में से 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।
-
ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचकर हार रही शीर्ष टीमें, अब ऐसे हैं टॉप 2 के समीकरण
GT vs CSK : पॉसिबल प्लेइंग-12
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉन्वे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।