GT vs CSK : चेन्नई ने दी गुजरात को करारी शिकस्त, हारकर भी टॉप पर GT

294
IPL 2025, GT vs CSK, Chennai defeated Gujarat, Point Table, Sai Sudharsan, Latest Sports Update
Advertisement

अहमदाबाद। GT vs CSK : IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रनों से करारी शिकस्त दी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 18.3 ओवर में महज 147 रन पर सिमट गई।

गुजरात ने इस तरह लगातार दो मैच गंवाए और उसकी यह आईपीएल में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। गुजरात की बल्लेबाजी इस GT vs CSK मैच में काफी खराब रही और टीम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

चेन्नई ने बनाया 230 रनों का स्कोर

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाए थे। रवींद्र जडेजा 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली। डेवोन कॉन्वे (52 रन) ने भी अर्धशतक लगाया। ओपनर आयुष म्हात्रे ने 34, उर्विल पटेल ने 37 रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा को दो विकेट मिले।​​​​​​ ब्रेविस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

RCA : जंग का मैदान बनी एड-हॉक कमेटी, मीटिंग में हंगामा, भ्रष्टाचार के मामले की होगी जांच

लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखरी गुजरात टाइटंस

GT vs CSK मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, जबकि अरशद खान ने 20, शाहरुख खान ने 19, राहुल तेवतिया ने 14, कप्तान शुभमन गिल ने 13 और राशिद खान ने 12 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और गेराल्ड कोएट्जे पांच रन बनाकर आउट हुए। गुजरात के लिए अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने दो विकेट झटके। वहीं, खलील अहमद और मथीशा पथिराना को एक-एक विकेट मिले।

Malaysia Masters का खिताब चूके भारत के किदांबी श्रीकांत, चीन के विश्व नंबर-4 फेंग ने दी शिकस्त

हार के बावजूद टॉप पर गुजरात

ये GT vs CSK मुकाबला दोनों ही टीमों का आखिरी लीग मैच था। इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सीएसके ने आईपीएल 2025 में अपना अभियान जीत के साथ समाप्त किया। वहीं, आखिरी लीग मैच में हार के बावजूद गुजरात की टीम 14 मैचों में 18 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है। जबकि सीएसके 14 मैचों में चौथी जीत के साथ आठ अंक लेकर 10वें स्थान पर रही।

Share this…