Vaibhav Suryavanshi को सचिन की तरह संभालो, नहीं तो…, ग्रेग चैपल ने BCCI को दी चेतावनी

701
IPL 2025, greg chappell warn bcci for vaibhav suryavanshi, protect him as sachin tendulkar, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को लेकर अब भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने BCCI को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को समय रहते सही तरीके से नहीं संभाला गया, तो उसका करियर भी विनोद कांबली और पृथ्वी शॉ की तरह खत्म हो सकता है।

RCB vs CSK : बारिश डाल सकती है मैच में खलल, फंस जाएगी आरसीबी की गणित

“सिर्फ टैलेंट काफी नहीं, सिस्टम चाहिए”: ग्रेग चैपल

ग्रेग चैपल ने अपने कॉलम में लिखा है कि वैभव सूर्यवंशी जैसा खिलाड़ी सिर्फ अपनी प्रतिभा के बलबूते सफल नहीं हो सकता। उन्हें एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम, अनुशासन, और संतुलन की जरूरत है। चैपल ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उन्होंने शांत स्वभाव, सादगी और परिवार के सहारे खुद को बचाए रखा।

“सचिन को एक संतुलित जीवन और सही मार्गदर्शन मिला। इसलिए वह महान बन सके। वैभव को भी वैसा ही संरक्षण चाहिए।” — ग्रेग चैपल

लैक्रोस नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान को 5 गोल्ड

Vaibhav Suryavanshi को लेकर ‘सचिन-कांबली’ से तुलना

चैपल ने चेताया कि वैभव सूर्यवंशी को केवल टी20 हीरो बनाकर नहीं छोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विनोद कांबली और सचिन ने एक साथ करियर शुरू किया था, लेकिन जहां सचिन एक सिस्टम के साथ आगे बढ़े, वहीं कांबली उस सिस्टम से बाहर फेंक दिए गए और नतीजा सबके सामने है।

“वैभव सूर्यवंशी अगर कांबली की तरह शोहरत में उलझे, तो उनका भी पतन उतना ही तेज होगा।”

पृथ्वी शॉ की स्थिति से भी जोड़ी चेतावनी

ग्रेग चैपल ने वैभव सूर्यवंशी के भविष्य की तुलना पृथ्वी शॉ से भी की। चैपल के मुताबिक, शॉ भी बेहद टैलेंटेड थे लेकिन अनुशासन और निरंतरता की कमी के कारण वो पीछे छूट गए। वैभव को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा — Vaibhav Suryavanshi को अगर सिर्फ प्रचार और IPL मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया, तो भारत एक और मौका खो देगा।” 

Share this…