IPL 2025: सजेगी सितारों की महफिल लेकिन बारिश का साया, आज से आईपीएल का आगाज

211
IPL 2025 grand opening today but chances of rain, virat kohli, ajinkya rahane
Advertisement

कोलकाता। IPL 2025: आज से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो रहा है। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला जाएगा। इस मैच से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी होगी। इस ओपनिंग सेरेमनी में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान के अलावा कई बड़े सितारे नजर आ सकते हैं. आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी के लिए शाहरुख खान कोलकाता पहुंच चुके हैं।

कोलकाता पहुंचे शाहरुख खान, कई बॉलीवुड सितारे भी दिखेंगे

इससे पहले शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान फैंस की भारी भीड़ देखी गई। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, आज कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स मैच से पहले शाहरुख खान समेत कई बड़े सितारे ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। बताते चलें कि IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के अलावा सिंगर श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह जैसे जाने-पहचाने चेहरे दिखेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में आईसीसी के चेयरमैन जय शाह के साथ-साथ कई बड़े पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

आज शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा मुकाबला, बारिश की आशंका

कोलकाता बनाम बेंगलुरु मैच से IPL 2025 का आगाज होने जा रहा है। यह मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 7.30 बजे शुरू होगा। केकेआर को पिछले सीजन श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था। इस बार टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, दूसरी ओर बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार के कंधों पर है। लेकिन इस मैच से ठीक एक दिन पहले शाम को हुए लगातार बूंदाबांदी के कारण दोनों टीमों का अभ्यास सत्र समय से पहले ही खत्म कर दिया गया। दोनों टीमों का अभ्यास तय समयनुसार शाम पांच बजे शुरू हुआ, लेकिन शाम छह बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई। इसके बाद प्लेयर्स मैदान छोडक़र वापस लौट आए। प्रैक्टिस सेशन रद्द होने के बाद अब फैंस को इस मुकाबले की चिंता सता रही है।

IPL 2025 में पहली बार दिखेगा बहुत कुछ, नए बदलावों से चरम पर रोमांच

मैच के लिए होगा एक घंटा का एक्स्ट्रा टाइम

केकेआर और आरसीबी का मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। मुकाबले के लिए टॉस शाम 7 बजे होगा। शाम 6 बजे श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी जैसे सितारों के साथ एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी की योजना है। लेकिन, यह देखना होगा कि इस मैच में बारिश कितनी रूकावट पैदा करती है। IPL 2025 नियमों के अनुसार, लीग चरण के मैचों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय होता है। इसका अर्थ है कि पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10.56 बजे हैं। इसमें मैच के खत्म होने का समय रात 12.06 बजे हैं। फैंस को मैच का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन, मौसम विभाग की चेतावनी ने उनकी चिंता बढ़ा दी है।