DC vs RR : सुपर ओवर में जीता दिल्ली, मिचेल स्टार्क के आगे राजस्थान रॉयल्स का सरेंडर

226
IPL 2025, DC vs RR, Delhi defeated Rajasthan Royals in the Super Over, Mitchell Starc, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। DC vs RR : आईपीएल 2025 के पहले सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को धमाकेदार शिकस्त दी। एक समय DC vs RR मुकाबला राजस्थान की आसान पहुंच में था लेकिन पहले मिचेल स्टॉर्क ने मैच के 20वें ओवर में जादुई गेंदबाजी कर मुकाबले को टाई कर दिया। बाद में सुपर ओवर में मिले 12 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने बिना कोई विकेट खोए हांसिल कर लिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में भी पहले स्थान पर पहुंच गई है।

अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान ने बॉलिंग चुनी। दिल्ली ने 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 4 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी। सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बैटिंग की। टीम ने 5 गेंद पर 11 रन बनाए और दोनों विकेट गंवा दिए। दिल्ली से मिचेल स्टार्क ने पहला ओवर फेंका। रियान पराग और यशस्वी जायसवाल रन आउट हुए। शिमरोन हेटमायर ने 6 रन बनाए। दिल्ली से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने संदीप शर्मा के खिलाफ टारगेट हासिल कर लिया।

सुपर ओवर तक खिंचा मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 के मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला। दिल्ली और राजस्थान के बीच 20 ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर बराबरी पर छूटा जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से कराने का फैसला हुआ। दिल्ली ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए थे। राजस्थान की टीम यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा के अर्धशतकों के अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन टीम निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 188 रन ही बना सकी। इस तरह मुकाबला बराबरी पर छूटा।

DC vs RR : नीतीश राणा की तेजतर्रार फिफ्टी

DC vs RR मुकाबले में नीतीश राणा ने शानदार अर्धशतक ठोका। नीतीश ने राजस्थान के लिए अहम समय में तेज पारी खेली। नीतीश ने 26 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। नीतीश की इस पारी के दम पर ही यशस्वी के आउट होने के बाद भी राजस्थान की पारी को संभाला। ऐसा लगने लगा था कि नीतीश राजस्थान को जीत की दहलीज तक पहुंचा देंगे। लेकिन पारी के 18वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने उन्हें पगबाधा आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया। नीतीश ने 28 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली।

यशस्वी का शानदार अर्धशतक

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टीम के लिए शानदार अर्धशतक जड़ा। संजू सैसमन के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद यशस्वी से उम्मीद थी कि वो क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करें। यशस्वी फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरे। उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का तीसरा और लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका। यशस्वी ने 34 गेंदों पर पचासा पूरा किया। DC vs RR मैच में इस समय तक राजस्थान का स्कोर 12 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 104 रन हो चुका था।

राजस्थान की तेज शुरूआत, संजू सैमसन रिटायर हर्ट

राजस्थान ने DC vs RR मैच में शानदार शुरूआत की। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने पूरी जिम्मेदारी के साथ टीम के लिए बल्लेबाजी शुरू की। पावर प्ले के 6 ओवर्स में राजस्थान के खाते में बिना कोई विकेट खोए 63 रन जुड़ चुके थे। लेकिन यहीं पर राजस्थान को सबसे बड़ा झटका भी लगा। कप्तान संजू सैमसन रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। सैमसन यशस्वी जायसवाल के साथ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पावरप्ले समाप्त होने से ठीक पहले उन्हें पसलियों में दर्द की शिकायत हुई और मैदान छोड़ना ही पड़ा। सैमसन ने 19 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाए।

🏏 DC vs RR : दिल्ली ने रखा 189 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 के रोमांचक DC vs RR मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धीमी रही, लेकिन मध्य क्रम ने जिम्मेदारी निभाते हुए टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभिषेक पोरेल और जैक फ्रेजर मैकगर्क ने पारी की शुरुआत की, लेकिन टीम को जल्दी ही पहला झटका लग गया।

जोफ्रा आर्चर ने मैकगर्क को सिर्फ 9 रन पर आउट कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। दिल्ली को लगातार दो झटके तब लगे जब करुण नायर बिना खाता खोले रन आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने समझदारी से खेलते हुए टीम को स्थिरता दी।

आर्चर ने दिलाई सफलता, अक्षर और स्टब्स ने दी तेज़ रफ्तार

राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने एक बार फिर अहम भूमिका निभाई। उन्होंने केएल राहुल को 38 रन पर आउट कर साझेदारी को तोड़ा। अगली ही ओवर में अभिषेक पोरेल भी 49 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए। DC vs RR मुकाबले में कप्तान अक्षर पटेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंदों पर 34 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। अंतिम ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने बेहतरीन फिनिशिंग टच दिया। स्टब्स ने 18 गेंदों में 34 और आशुतोष ने 11 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए।

Kanni Thahryamal Trophy : मॉडर्न स्कूल और माय ऑन स्कूल की धमाकेदार जीत

🏏 DC vs RR : राजस्थान के गेंदबाज़ों का मिला-जुला प्रदर्शन

DC vs RR मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं महेश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा को एक-एक सफलता मिली। हालांकि डेथ ओवर्स में गेंदबाजों को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई।

Olympics 2028 में क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी; पोमोना का फेयरग्राउंड बनेगा नया स्टेडियम

DC vs RR : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयरः शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़।

IPL 2025: ऐतिहासिक जीत से पंजाब को बूस्ट, अंकतालिका में लगाई छलांग; KKR-LSG को नुकसान

दिल्ली कैपिटल्सः जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयरः मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, डोनोवान फरेरा, त्रिपुराना विजय।