CSK vs RCB : 50 रनों से जीती आरसीबी, ढेर हुए धोनी के धुरंधर

198
CSK vs RCB
Advertisement

चेन्नई। CSK vs RCB : रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रनों से शिकस्त दी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने लीग की प्वाइंट टेबल में अपनी टॉप पोजिशन को और मजबूत कर लिया है।

चेन्नई की तरफ से रचिन रविंद्र टॉप स्कोरर रहे। रचिन ने टीम के लिए 41, धोनी ने 30 और रविंद्र जडेजा ने 25 रनों का योगदान दिया। जबकि आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 3, यश दयाल और लियाम लिविंगस्टन ने 2-2 विकेट झटके। आरसीबी से कप्तान रजत पाटीदार ने 51 रन बनाए। फिल सॉल्ट 32, विराट कोहली 31 और देवदत्त पडिक्कल 27 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई से नूर अहमद ने 3 और मथीश पथिराना ने 2 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिला।

CSK की खराब शुरुआत, पावरप्ले में गिरे 3 विकेट

197 रनों के लक्ष्य के जवाब में CSK vs RCB मैच में सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही टीम का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया और 6 ओवर में महज 30 रन ही जुड़े, जबकि 3 विकेट गिर गए। जोश हेजलवुड ने पारी के दूसरे ही ओवर में राहुल त्रिपाठी को आउट कर सीएसके को पहला झटका दिया। राहुल त्रिपाठी तीन गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हेजलवुड ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। गायकवाड़ चार गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद दीपक हुड्डा भी पवेलियन लौट गए। हुड्डा भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। हुड्डा ने नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से चार रन बनाए।

एक ही ओवर में दो बड़े झटके, रचिन-शिवम आउट

CSK को संकट से उबारने के लिए CSK vs RCB मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शिवम दुबे को उतारा गया। दूसरे छोर पर रचिन रविंद्र टिके हुए थे। दोनों ने टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 75 रनों तक पहुंचाया। लेकिन यहीं पर एक बार फिर एक के बाद एक दो झटके लगे। पहले यश दयाल ने रचिन रवींद्र को आउट कर आरसीबी को पांचवीं सफलता दिलाई। रचिन 31 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में यश ने शिवम दुबे को आउट कर पवेलियन भेज दिया। शिवम 15 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए।

CSK vs RCB : सीएसके को मिला 197 रनों का लक्ष्य

CSK vs RCB मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा। टीम के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने अर्धशतक ठोका। जबकि आखिरी ओवर में टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। चेन्नई ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाटीदार ने 32 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन बनाए जिससे आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट पर 196 रन बनाने में सफल रही। आरसीबी अगर 190 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही तो उसका श्रेय पाटीदार के अलावा टिम डेविड को भी जाता है।

डेविड ने आखिरी ओवर डालने आए सैम करन पर लगातार तीन छक्के लगाए और ओवर से कुल 19 रन जुटाए। डेविड 8 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे। CSK vs RCB मैच में आरसीबी को सॉल्ट और कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन सीएसके वापसी करने में सफल रहा। आरसीबी के लिए सॉल्ट ने 32 रन, कोहली ने 31 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 27, जितेश शर्मा ने 12 और लियाम लिविंगस्टोन ने 10 रन बनाए। सीएसके की ओर से स्पिनर नूर अहमद ने तीन विकेट लिए, जबकि मथीशा पथिराना ने दो, खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिले।

IPL 2025: अंकतालिका में भारी उथल-पुथल, LSG की लंबी छलांग, SRH को पछाड़कर RCB टॉप पर

CSK vs RCB Live: दोनों टीमों की प्लइंग-11

RCB: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, रासिख डार सलाम, जैकब बैथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे।

CSK: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जैमी ओवरटन, शेख रशीद।