IPL 2025: अंकतालिका में भारी उथल-पुथल, LSG की लंबी छलांग, SRH को पछाड़कर RCB टॉप पर

202
IPL 2025 changes in points table, big loss to srh, now rcb on top, shardul thakur
Advertisement

हैदराबाद। IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली जीत के साथ ही अंक तालिका में भयंकर बदलाव दिखाई देने लगे हैं। आईपीएल 2025 में 7 मुकाबले हो चुके हैं। इस सीजन का सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 27 मार्च को खेला गया, जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में भारी बदलाव हुआ है। लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को उसके घर में रौंदकर अपनी पहली जीत हासिल की। उसने महज 16.1 ओवर में 191 रन के लक्ष्य को चेज कर दिया, जिसका फायदा उसे पॉइंट्स टेबल में हुआ है। वहीं हैदराबाद को इस करारी हार का तगड़ा नुकसान हुआ है। इस बीच आरसीबी की टीम बिना खेले ही पहले नंबर पर पहुंच गई है, वहीं एसआरएच को पहले नंबर से नीचे आना पड़ा है। टीम को एक ही हार से काफी ज्यादा नुकसान हो गया है।

आरसीबी बिना खेले ही अंक तालिका में टॉप पर पहुंची

IPL 2025 की ताजा अंक तालिका पर नजर डालें तो आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने एक मैच खेला है और उसे जीता है। टीम का नेट रन रेट बाकी दो अंक हासिल करने वाली टीमों से काफी ज्यादा चल रहा है। आरसीबी का नेट रन रेट इस वक्त प्लस 2.137 का है। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स लंबी छलांग लगाकर सीधे नंबर दो पर पहुंच गई है। टीम ने दो में से एक ही मैच जीता है, एक में उसे हार मिली है। लेकिन इस बड़ी जीत से उसका नेट रन रेट काफी ज्यादा अच्छा हो गया है। टीम का नेट रन रेट इस वक्त 0.963 हो गया है।

एसआरएच की टीम पहले नंबर से सीधे छठे पर पहुंची

पंजाब किंग्स की टीम अब तीसरे नंबर पर आ गई है। टीम ने IPL 2025 का एक मैच खेलकर उसे जीता है, इस वक्त उसका नेट रन रेट 0.550 का हो गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम नंबर चार पर काबिज है। इस टीम ने भी एक मैच जीतकर दो अंक हासिल कर लिए हैं। इस वक्त उसका नेट रन रेट 0.493 का है। दिल्ली कैपिटल्स नंबर पांच पर है। उसके दो अंक हैं और नेट रन रेट भी 0.371 का है। इस बीच सबसे ज्यादा नुकसान सनराइसर्ज हैदराबाद को हुआ है। पहले नंबर से टीम को सीधे छठे स्थान पर आना पड़ा है। अब टीम ने दो मैचों में से एक जीता है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसक नेट रन रेट अब माइनस 0.128 का हो गया है।

CSK vs RCB: आज दो दिग्गजों का हाईवोल्टेज मुकाबला, होगी कांटे की टक्कर

MI, GT और राजस्थान को पहली जीत की तलाश

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी दो मैच खेलकर एक मैच जीत चुकी है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास दो अंक हैं, वहीं उसका नेट रन रेट माइनस 0.493 का है। अब मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को IPL 2025 अपना खाता खुलने का इंतजार है। अब अगले मैच की बात की जाए तो 28 मार्च को आरसीबी और सीएसके बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, उसके पास चार अंक हो जाएंगे। आरसीबी अगर जीत दर्ज करती है तो वो पहले ही नंबर पर बनी रहेगी। लेकिन अगर सीएसके को जीत मिलती है तो उसके पास टेबल टॉप करने का बेहतरीन मौका होगा।